जमशेदपुर।1
बर्मामाईस थाना क्षेत्र स्थित स्टार टॉकीज के पास अपने पिता के साथ आर्म्स एक्ट के मामले में पेशी कर लौट रहे अपऱाधी सोनू मिश्रा नामक शख्स को अज्ञात अपराधियों के द्रारा गोली मार कर हत्या कर दी गई है। वही इस गोलीबारी में सोनू मिश्रा के पिता बैजनाथ मिश्रा के पैर में भी गोली लगी है।वही घटना केे अंजाम देने के बाद अपराधी बाईक पर सवार हो कर फरार होने मे सफल रहे । वही घटना की सूचना पर सिटी एस पी प्रभात कुमार टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
बताया जाता है कि बागबेड़ा का रहनेवाला सोनू मिश्रा अपने पिता बैजनाथ मिश्रा के साथ आर्म्स एक्ट के मामले में पेशी कर लौट रहे थे। बर्मामाईस के सैकेण्ड इंट्री गेट से उसने खड़गपुर का टिकट लिया। उसे इस्पात एक्सप्रेस से खड़गपुर जाना था। टिकट लेकर जैसे ही वह अपने कार मे बैठा। कार जैसे ही आगे बढी तो सामने से एक लड़के ने कार रोकी और सोनू मिश्रा के सर में सटाकर गोली मार दी।गोली लगते ही वह कार पर गिर पड़ा। वही बीच बचाव करनेआए उसके पिता के पैर में अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे वह भी घायल हो गए। स्थानिय लोगो के प्रयास से दोनो को टाटा मूख्य अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरो ने सोनू मिश्रा मृत घोषित कर दिया।
वही घटना की सूचना पर सिटी एस पी प्रभात कुमार टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे। और मृतक के पिता से बातचीत कर मामले की जानकारी ली। उन्होने कहा कि इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Comments are closed.