सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को पॉपुलर बनाने में इसके हर किरदार का योगदान है। इस शो में एक ग्रुप पांच बच्चों का भी है, जिसे टप्पू सेना के नाम से जाना जाता है। खासतौर से बच्चों द्वारा इस ग्रुप को खूब पसंद किया जाता है। क्या कभी सोचा है टप्पू सेना के ये सदस्य अपने किरदार के लिए कितना मेहनताना लेते हैं?
हाल ही में प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र ने इनके मेहनताने के बारे में खुलासा किया है। उनके अनुसार, “टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी अन्य चाइल्ड आर्टिस्ट्स के मुकाबले ज्यादा पॉपुलर हैं, इसलिए उन्हें बाक़ी की अपेक्षा सबसे ज्यादा मेहनताना मिलता है। हाल ही में सोनू का किरदार निभा रहीं निधि भानुशाली का मेहनताना भी बढ़ाया गया है। महीने में इन बच्चों को 25 दिन काम करना होता है और उन्हें मेहनताना हर दिन दिया जाता है।” जानते हैं टप्पू सेना के मेहनताने के बारे में…
चाइल्ड आर्टिस्ट : भव्य गांधी शो में किरदार : टिपेंद्र जेठालाल गड़ा (टप्पू) मेहनताना : 9 हजार रुपए प्रति दिन मंथली इनकम : तकरीबन 2.25 लाख रुपए
Comments are closed.