महाराष्ट्र से लौट कर,…,बी.जे.एन.एन.ब्यूरो
पूरे महाराष्ट्र खासकर नागपुर से औरंगाबाद क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. क्षेत्र के लोगों ने बताय कि कपास को काफी नुकसान हुआ है और फसल बर्बाद हो गयी है.ज्यादा पानी कि वजह से कपास की खेती पर प्रतिकूल असर हुआ है .दूसरी तरफ नासिक आदि अंगूर ,नागपुर में संतरा कि खेती को काफी नुकसान पहुंचा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बेमौसम जोरदार बारिश का आलम यह था कि इतनी बारिश पिछले बरसात के मौसम में भी नहीं हुई और लगभग २-२ किलो के ओले गिरे ,जिससे पूरे खेत ओले से पट गया था.कई जगह तो ट्रैक्टर से ओलों को हटाना पड़ा.
बाजार के जानकारों का कहना है कि इस बारिश और ओला वृष्टि से पूरे देश में कपास,संतरे ,अंगोर आदि फलों के दाम बढ़ने के आसार हैं.
Comments are closed.