जमशेदपुर।सांसद विद्युत बरण महतो ने आज गार्डेनरीच में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एस के मोहंती से मुलाक़ात कर अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे समबन्धित मांगों के संबंध में विचार विमर्श किया ।साथ ही मांगों से संबंधित कई ज्ञापन सौंपा ।
सांसद ने सर्वप्रथम टाटा से बक्सर तक ट्रेन सेवा प्रारंभ करने के संबंध में जानना चाहा कि इसमें कितनी प्रगति हुआ है और क्या बाधा है ।महाप्रबंधक ने बताया कि इसमें दक्षिण पूर्व रेलवे के ओर से कोई समस्या नहीं है ।पूरा मामला पूर्वोत्तर रेलवे से संबंधित है ।यदि पूर्वोत्तर रेलवे तैयार हो तो टाटा दानापुर रेल सेवा का विस्तार बक्सर तक किया जा सकता है ।इस संबंध में आवश्यक पत्राचार किया गया है साथ ही आगामी बैठक में इस पर और विचार विमर्श किया जाएगा ।सांसद श्री महतो ने कहा कि वे पूर्वोत्तर रेलवे से सम्पर्क करेंगे लेकिन इसका समाधान निकलना चाहिए ।
इसके अलावा सांसद ने टाटा भागलपुर,टाटा कटिहार ,टाटा जयनगर ट्रेन सेवा प्रारंभ करने के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा ।इस संबंध में उपस्थित अधिकारी ने कहा इन मार्गों पर पहले स्पेशल ट्रेन चला कर ट्रायल किया जाएगा फिर निर्णय लिया जाएगा ।
इसके अलावा हावड़ा कोरापुट एवं शालीमार गोरखपुर के घाटशिला स्टेशन पर ठहराव के मांग पर महाप्रबंधक ने अपनी सहमति जताई ।
इसके अतिरिक्त टाटा बादामपहाङ रेल खंड पर सभी स्टेशनों का अपग्रेडेशन,टाटा रांची एक्सप्रेस के रूट एवं टाइम टेबल में परिवर्तन,शालीमार गोरखपुर का फेरा बढाने, उत्कल एक्सप्रेस का राखामाइंस में ठहराव पर भी व्यापक विचार विमर्श किया गया ।
सांसद ने चांडिल पटमदा बांदवान झाड़ग्राम रेलवे लाइन,कान्ड्रा नामकुम रेलवे लाइन,चाकुलिया बुढामारा रेलवे लाइन एवं टाटा बादामपहाङ रेल खंड के दोहरीकरण पर डी पी आर बनाने को कहा ताकि उसे स्वीकृति दिलाया जा सके।
सांसद ने टाटानगर रेलवे क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओ के लिए वेंडींग जोन बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया जिसपर महाप्रबंधक ने कहा कि वे आवश्यक जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे । इसके अतिरिक्त चाकुलिया में जुस्को द्वारा जलापूर्ति के लिए अनापत्ति देने पर सहमति प्रदान किया । सांसद ने टाटानगर स्थित रेलवे लोकों कालोनी के लिए एक आर यु बी की माँग की जिससे लोको कालोनी का आवागमन सुगम हो सके । महाप्रबंधक ने इसकी जाँच करवा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।आज वार्ता के दौरान सी सी एम मनोज कुमार सिंह,सी पी टी एम के अलावा जेड आर यु सी सी सदस्य दिनेश साव, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार एवं राहुल मित्रा उपस्थित थे।
Comments are closed.