चक्रधरपुर -सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष गिलुआ के पहल पर कोल्हान मुख्यालय चाईबासा में खुलेगा चाणक्य आईएएस एकेडमी सेंटर

0 126
AD POST

13 मार्च को गांधी मैदान में होगा सेमीनार
*दिन के 11 बजे से शुरू होगा सेमिनार
*प्रत्येक वर्ष 50 बच्चों की होगी निःशुल्क कोचिंग
चक्रधरपुर ।
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद लक्ष्मण गिलुवा के पहल पर चाणक्य आईएएस एकेडमी चाईबासा में अपना केंद्र खोलेगा इसके लिए आगामी 13 मार्च को चाईबासा गांधी मैदान में एक सेमिनार का आयोजन रखा गया है इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि उनके आग्रह पर कोल्हान मुख्यालय में चाणक्य आईएएस एकेडमी सेंटर खोलने का निर्णय के लिए चेयरपर्सन ए के मिश्रा को धन्यवाद देते है उन्होंने यह भी कहा कि कोल्हान के बच्चों को भी आईएएस ,आईपीएस के बीडीओ व सीओ बनने का बेहतर अवसर प्राप्त होगा।प्रदेश भाजपा अध्य्क्ष व सांसद श्री गिलुआ ने कहा कि चाणक्य आइएएस एकेडमी सेंटर से सेंटर प्रत्येक वर्ष 50 बच्चों को निशुल्क कोचिंग कराई जाएगी जिसमें 25 आदिवासी एवं 25 अन्य बच्चें शामिल होंगे।प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद श्री गिलुआ ने आगामी 13 मार्च को दिन के 11 बजे चाईबासा गांधी मैदान में आयोजित होने वाली सेमिनार में बच्चों के अभिभावक को शामिल होने की अपील किया है एवं कहा है कि इन्हीं बच्चों से चयन भी किया जाएगा जिन्हें निशुल्क कोचिंग कराई जाएगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

16:17