# 23 मार्च की अखंड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा में मातृशक्ति की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
जमशेदपुर। नमन द्वारा आगामी 23 मार्च 2020 को आयोजित होने वाली अखंड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों के लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक साकची में की गई बैठक में मुख्य रूप से नारी शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही l
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बधाई व शुभकामनायें देते हुए नमन संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि
मातृशक्ति जगत जननी होती है उनसे प्रेरणा व शक्ति ले कर ही पुरुष अपने लक्ष्य को प्राप्त करता रहा है वो एक माँ, पत्नी, बहन, बेटी किसी ना किसी रूप में साथ रहकर प्रेरणा देती रहती है बात आजादी के दीवानों की हो, वीर शहीदों की हो या अन्य किसी भी क्षेत्र से संबंधित हो नारी सदैव मार्गदर्शक की भूमिका निभाती रही है, शक्ति प्रदान करती रही है कभी साथ रहकर तो कभी पर्दे के पीछे से l
नमन द्वारा आयोजित की जाने वाली अखंड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा में भी मातृशक्ति की भागीदारी अभिभावक स्वरुप रही है आप सभी के प्रेम. स्नेह आशिर्वाद, सहयोग व सहभागिता से इस वर्ष नमन अपनी यात्रा के 5 वर्ष सफलतापूर्वक पूरा कर रहा है जो कि ऐतिहासिक होगा l आपलोगों के महत्वपूर्ण सहयोग से यह यात्रा अनुशासित होकर गरिमामय तरीके से अपने लक्ष्य को तय करती है आगे भी आपलोगों से यही उम्मीद रहेगी l
बैठक में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनो की महिलाओं की उपस्थिति रही l
कार्यक्रम का संचालन ब्यूटी तिवारी ने व धन्यावाद ज्ञापन नीरू सिंह ने किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लता दीदी, हेमलता, लक्ष्मी देवी,स्वाति मित्रा,ममता कपूर, सीमा जायसवाल,राम दुलारी देवी,अरविन्दर कौर, राजश्री ,नीटु दुबे ,नामिता उपाध्याय, , काकोली मुखर्जी,वीणा कालिंदी ,आशा,किरण सिंह,डिम्पल जायसवाल,पी. पल्लवी ,परमेश्वरी,एन पद्मा,रीना सिंह,चंदा सिंह,सोनी सिंह,पुतूल सिंह ,आशा वर्मा ,निशा वर्मा,बुबून गांगुली ,सीमा दास ,तनुश्री,लता दीदी सहित अन्य महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी
