जमशेदपुर।साहित्य कला परिषद् नई दिल्ली (भारत सरकार) हर साल मोहन राकेश मौलिक हिन्दी नाट्य लेखन प्रतियोगिता अखिल भारतीय स्तर आयोजित करती है । इस नाटय् लेखन प्रतियोगिता मे पुरे भारत से मौलिक अमंचित नाट्य आलेख स्वीकार किये जाते है । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी साहित्य कला परिषद को 67 नाट्य आलेख पुरे भारतवर्ष से प्राप्त हुआ ,जिसे समिति के द्वारा आमंत्रित नाट्य विशेषगो ने अध्ययन किया और रवि कांत मिश्र द्वारा लिखित नाटक,,, अंत से आरम्भ,,,को मोहन राकेश सम्मान के लिए स्वीकार कर लिया गया है । यह शहर जमशेदपुर के लिए प्रथम मोहन राकेश सम्मान है बिगत पचास वर्षो के बाद यह गौरव का पल जमशेदपुर के रंगजगत को मिला है । और यह सम्मान को लाने का श्रेय श्री रवि कांत मिश्रा को जाता है । जो विगत चौबीस वर्षो से रंगमंच,, टी वी ,,फिल्म ,,में एक अभिनेता लेखक निर्देशक और ऐक्टिंग प्रशिक्षक के रूप मे संक्रिये है , इनको झारखंड राज्य द्वारा कला सस्कृति सम्मान 2016 में प्राप्त हुआ है ।
Comments are closed.