रवि झा,जमशेदपुर,10 अप्रैल
जमशेदपुर के गोपाल मैदान में जैसे ही मोदी ने सभा का संचालन शुरु किया कि उसी बीच पत्रकारो के दीर्धा में अफरा तफरी का माहौल हो गया और हल्ला शुरु हो गय़ा इस हो हल्ला के बीच मोदी की नजर पङी तो उन्होने कुछ देर के लिए अपना भाषण को रोक दिया और पत्रकारो की ओर देखने लगे .काफी देर शांत रहने के बाद जब उन्हे लगा की तो उन्होने खुद मोर्चा संभाला और पत्रकारो के बैठने के स्थान पर उपद्रव कर रहे भाजपा के कार्यकर्ताओ को स्टेज से ही अपने कार्यकर्ताओ को डाटा और पत्रकारो से अपने कार्यकर्तोओ से किए गए व्यवहार के लिए माफी मांगी,.
