सरायकेला खरसावां जिले के इंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक साधु चरण महतो एक बार फिर मारपीट करने को लेकर सुर्खियों में है। नया मामला चांडिल स्थित प्री. स्ट्रीसेज उद्योग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों और मजदूरों के साथ मारपीट करने का प्रकाश में आया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय मजदूरों के द्वारा नौकरी की मांग को लेकर झामुमो के समर्थन में चार माह से शांतिपूर्ण आंदोलन चलाया जा रहा था। इस बीच आज भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय मजदूरों के समर्थन में रैली निकाली गई। रैली की अगुवाई स्थानीय विधायक साधु चरण महतो कर रहे थे। रैली के समापन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कंपनी गेट पर आते ही उड़ीसा से आये ठेका मजदूरों को लाठी, डन्डे और रॉड से मारना शुरू कर दिया। सभी मजदूर पिटाई से बचने के लिए भागते हुए चांडिल स्टेशन पहुंचे। वहां भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इधर कुछ कार्यकर्ताओं के साथ विधायक साधु चरण महतो ने कंपनी के एसटीआर भी तोड़ दिया, जिससे कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं मारपीट के दौरान मजदूरों के खाने की सामग्री और पकाये गए भोजन को भी जमीन पर फेंक दिया गया। आपको बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर कंपनी के द्वारा इस रैली की सूचना जिले के उपायुक्त, एसपी समेत स्थानीय थाना को भी दी गई थी लेकिन घटना के वक़्त एक भी पुलिसकर्मी कंपनी के आस पास मौजूद नहीं थे। वहीं कंपनी के मैनेजर उपेन्द्र राय ने बताया कि नीमडीह थाने में इस मारपीट की लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है। इस मामले में कंपनी के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विधायक सहित 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
Comments are closed.