ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ।
कोशी दियारा क्षेत्र के सभी गावों को अब पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा
इस विधानसभा के कोशी तटबंध के बाहर लगभग सभी गावों का पक्की सड़क से जोड़ा जा चुका है अब तटबंध के अंदर के गावों की बारी है। उक्त बातें पूर्व सांसद सह स्थानिय विधायक दिनेश चन्द्र यादव ने वुधवार को प्रखंड क्षेत्र के पुरानी बाजार करबला पार व मैनमा चौक के समीप सड़कों के शिलान्यास समारोह के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। नगर पंचायत क्षेत्र के पुरानी बाजार के चकला जाने वाली सडक जो 21 लाख की लागत से बनेगी एवं मोहनपुर पंचायत के मेनमा विश्व बैंक कुम्हार टोला से मेनमा टोला तक जाने वाली सडक जिन पर 91 लाख रूपया खर्च का प्राक्कलन है। इस मौके पर विधायक श्री यादव ने लोगो को संबोधित करते हुए उन्हौने कहा कि अब कोई भी मुझे नही कह सकता है कि दिनेश चन्द्र यादव ने विकास नही किया। बडी रेल लाईन कार्य जब बंद हो गया तो हमने सर्वदलीय संघर्ष समिति बनायी जिसमें सभी लोगो का सहयोग मिला। आज सहरसा ही नही कोेसी की पहचान देश-विदेश में हो गया है।
छोटे-छोटे टोलो को भी मिलेगा पक्की सडक-
विधायक श्री यादव ने कहा कि वेसे टोला जिनकी आवादी 100 है उस टोला को भी पक्की सडक से जोडा जायेगा। मुख्यमंत्री नितीश कुमार का उदेष्य है कि सरकार का हर अंतिम व्यक्ति तक पहुचे। सात निश्चय पर सरकार अडिग है तेजी से इस पर काम किया जा रहा है।
पूर्वी तटबंध के अंदर के गावों में बनेगे पक्की व पुल-पुलिया-
स्थानिय विधायक श्री यादव ने कहा कि अब तटबध के अंदर के सडके पक्की होगी। नाले पर पुलिया बनेगी। तटबंध के अंदर के लोगो को अब पक्की सडक की सुविधा मिलेगा। जहां नाला निर्माण की जरूरत होगा वहां नाला बनाया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक डाॅ अरूण कुमार ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में हर तरफ विकास के कार्य चल रहा है। लोगो से जो वादा किया गया था उसे निभाया गया है। सिमरी बख्तियारपुर का विकास इसी तरह चलता रहेगा। समारोह को जिला पार्षद ओमप्रकाश नारायण, नगर अध्यक्षता सीमा कुमारी गुप्ता, गरीब दास, आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर वार्ड पार्षद रमादेवी, रेवती रमण सिंह, पूर्व मुखिया रामनारायण यादव, शिवचन्द्र यादव, धर्मवीर यादव, सरोजा मुखिया प्रतिनिधी राजकुमार शर्मा, महम्मदपुर मुखिया रमेश यादव, पंचायत समिति सदस्य यशवंत सिंह, विनय कुमार यादव, बिरेन्द्र कुमार यादव, चन्द्रमणी, रघुनंदन सिंह, बिरेन्द्र कुमार कुशवाहा, अकलू दास एवं बख्तियारपुर के नवपस्थापित थानाध्यक्ष उमाकांत कामत उपस्थित थे। सडक निर्माण कार्य मेसर्स सम्राट कंन्टक्सन के संवेदक संतोष कुमार सिंह एवं संतोष कुमार सिंह कर रहा है।
Comments are closed.