Jamshedpur News : मिथिला सास्कृतिक परिषद के चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद झा बागबेड़ा क्षेत्र से चुनावी मैदान में
जमशेदपुर।
अपने जमाने का मशहुर अखबार राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक आर्यावत के सिंहभूम कार्यालय के विशेष संवाददाता के रुप में काम कर चुके और मासिक पत्रिका झारखंड वाणी के संपादक और शहर के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद झा इस बार मिथिला सांस्कृतिक परिषद के बागबेड़ा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। जमशेदपुर के सभी मिथिला संगठनों से जुड़े प्रमोद झा की झारखंड में अलग पहचान है। झारखंड समाजिक संगठनों के साथ साथ राजनितिक दलों में इनकी अलग ही पैठ हैं। प्रमोद झा की ही देन है कि जमशेदपुर के गौपाल मैदान में मिथिला वासियों का कार्यक्रम होना शुरु हुआ। झारखंड के सभी जिलों के मिथिला संगठनों के कार्यक्रम में यह भाग लेते हैं। इस बार फिर वह चुनाव में भाग ले रहे हैं।
रेल समस्या का समाधान करना- प्रमोद झा
पत्रकार प्रमोद झा का कहना है कि यहां से मिथिला के सीधी ट्रेन की काफी पुरानी मांग है। इसको लेकर उन्होंने कई बार पत्राचार किया है। लेकिन अब इस मामले को लेकर एक बार कार्य शुरु करना है। उन्होने कहा कि इसके अलावे जमशेदपुर में पढने वाले तमाम वैसे बच्चे जो आर्थिक रुप से पढाई करने में असर्मथ है। उनके परिवार से मिलकर उनके लिए पैसा व्यवस्था कर पढाई कराना। और साल में एक बार तमाम मैथिल संगठनों को एक मंच में लाकर बड़े स्तर पर कार्यक्रम करना इनका मकसद है। नियोजन नीति से मैथिली को शामिल नहीं कर झारखण्ड सरकार ने मैथिली भाषा भाषियों के साथ जो अनदेखी किया इसके लिए झारखण्ड स्तर पर झारखण्ड मैथिली भाषा संघर्ष समिति का गठन किया गया उसके तहत झारखण्ड प्रदेश में दस लाख मैथिली भाषा भाषियों का हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन झारखण्ड के राज्यपाल को सौंपा जाएगा
Comments are closed.