Miss Universe 2021: 21 साल बाद भारत की ब्यूटी क्वीन का दिखा जलवा , Harnaaz Kaur Sandhu बनीं मिस यूनिवर्स
21 साल के बाद एक बार फिर मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू के सिर सजा है। पंजाब की हरनाज कौर 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब देश के नाम करने में कामयाब रहीं। संधू की ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की। मिस यूनिवर्स का पेजेंट अपने नाम करने वालीं हरनाज संधू इससे पहले भी कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ब्यूटी पेजेंट को जीता था। मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इस्राइल में हुआ।
इससे पहले एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2000 में ये खिताब अपने नाम किया था। लारा दत्ता से पहले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का क्राउन अपने नाम किया था. साल 2021 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पंजाब की 21 साल की हरनाज ने ये खिताब अपने नाम किया है। इस साल इजराइल के इलियट में 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता शुरू आयोजित की गई।
हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा (Paraguay’s Nadia Ferreira) और दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने (South Africa’s Lalela Mswane) को हराया. ये दोनों दूसरे और तीसरे पायदान पर रहीं. हरनाज के इस खिताब से पूरे भारत में खुशी की लहर है. हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहा है. लेकिन हरनाज के लिए विजेता बनना इतना आसान नहीं रहा। उनके आखिरी सवाल-जवाब राउंड में उनसे ऐसे सवाल पूछे गए, जिसका जवाब देना सबके बस की बात नहीं हैं, लेकिन इन सवालों के जवाब से उन्होंने जजों समेत ऑडियंस का दिल जीत लिया।
No better way to start the week than by hearing this… #MissUniverse #MissUniverse2021 #HarnaazSandhu #india
pic.twitter.com/moyhkhTudW— anand mahindra (@anandmahindra) December 13, 2021
यहां हम आपको उन सवालों के बारे में बता रहे हैं
हरनाज संधू के Final Round video ) से एक सवाल यंग महिलाओं पर होने वाले दबाव और उससे निपटने की सलाह से जुड़ा था. हरनाज संधू से पूछा गया- वह दबाव का सामना करने वाली यंग महिलाओं को इससे निपटने की क्या सलाह देंगी? इस पर हरनाज ने जवाब दिया,”मुझे लगता है कि आज के यूथ अपने आप पर विश्वास करने का दबाव महसूस कर रहा है. आप सबसे यूनीक हैं और सुंदर हैं. अपने आप की दूसरों तुलना करना बंद कर दें. और दुनिया में जो सबसे जरूरी हो रहा है, उस पर बात करें. मुझे लगता है कि इसे आपको समझने की जरूरत है. खड़ें और अपने लिए बोलें, आप अपनी जिंदगी लीडर हैं. आप अपने आप की आवाज हैं. मैं भी खुद पर विश्वास रखती हूं, इसलिए आज यहां खड़ी हूं।
हरनाज Question Answer Round से दूसरा सवाल क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर पूछा गया- कई लोगों का मानना है कि पर्यावरण में बदलाव एक धोखा है। आप लोगों को किस तरह से समझाओगी? इस पर हरनाज ने जवाब दिया, “प्रकृति किस तरह कितनी परेशानियों से गुजर रही है यह देखकर मेरा दिल टूट जाता है और यह सब हमारे गैरजिम्मेदाराना व्यवहार की वजह से है. मुझे पूरी तरह से लगता है कि यह एक्शन लेने और कम बात करने का वक्त है. क्योंकि हमारा हर एक्शन नैचर को बचा सकता है या मार सकता है. रोकथाम और रक्षा करना पश्चाताप और मरम्मत से बेहतर है. और इसे ही मैं आज आप लोगों को समझाने की कोशिश कर रही हूं.”
Comments are closed.