जमशेदपुर – MGM अस्पताल के जननी सुरक्षा योजना का भुगतान एमजीएम अस्पताल में हो – DC

106

जमशेदपुर।

उपायुक्त  रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गईI इस क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले में क्रियान्वित विभिन्न स्वास्थय योजनाओं के अधतन स्थिति की समीक्षा की गईI उपायुक्त ने निदेश दिया कि एमजीएम अस्पताल के जननी सुरक्षा योजना का भुगतान एमजीएम अस्पताल से ही करें, इसके लिए एक क्रमचारी को प्रतिनियुक्त करने हेतु सिविल सर्जन को निदेश दिया गयाI साथ ही मरीज के डिस्चार्ज होने तक में JSY के भुगतान का निर्देश दिया गयाI इस कार्य हेतु जिला कार्यक्रम समन्वयक को कोऑर्डिनेशन करने का निर्देश दिया गयाI HMIS एंट्री हेतु google sprate sheet बनाने का निर्देश जिला डाटा प्रबंधक को दिया गया, जिसमें ANC एवं संस्थागत प्रसव का डाटा प्रतिदिन शेयर करना हैI जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीपीएम नहीं है वहां के किसी क्लर्क या दूसरे कर्मी को बीपीएम का चार्ज देने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गयाI ANC 1ST TRIMESTER के लिए जागरूकता लाने के संबंध में गर्भवती महिलाओं को मॉबिलाइज करने हेतु एएनएम के माध्यम से कराने को कहा गयाI
सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सास-बहू सम्मेलन आदि जैसे कार्यक्रम करने का निर्देश प्रभारी को दिया गयाI सभी सहिया ग्राम स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करेंगी वहीं सीएचसी स्तर पर माह में एक बार सास-बहू सम्मेलन जैसे कार्यक्रम करने को कहा गयाI साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिस सीएचसी में शून्य डिलीवरी अभी तक हुआ है वहां 15 दिनों में डिलीवरी कराना सुनिश्चित करेंI सभी गर्भवती महिलाओं में IFA का टेबलेट बांटने का निर्देश दिया गयाI साथ ही प्रत्येक माह अच्छे कार्य करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, लेखा प्रबंधक, सहिया एवं एएनएम को पुरस्कृत करने का निर्देश दिया गयाI वहीं जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में पेयजल, शौचालय आदि की दिक्कत है वहां एक माह में सारी व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु निदेशित किया गयाI

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More