जमशेदपुर।
बूधवार को अहले सुबह अस्पताल में इलाज रत एक मरीज ने अस्पताल के चौथ तल्ले से कुदकर आत्महत्य़ा कर ली। मृतक की पहचान मानगो के रहने वाले संजय मछुआ के रुप में की गई। वह विगत दो महिना एम जी एम अस्पताल में भर्ती हो कर ईलाज कर रहे थे।वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल में भेज दिया गया है।
मृतको के परिजनो ने बताया कि संजय मछुआ अपनी बीमारी से काफी परेशान था। अपनी बीमारी का इलाज वह एम जी एम अस्पताल में भर्ती हो कर रहा था। उसी अस्पताल में उसकी पत्नी भी कुछ दिन से भर्ती थी। कल रात को अपनी पत्नी और मां के साथ बातचीत कर रहा है। बातकरने के दौरान उसने कहा कि वह शौचालय के बहाना बना कर गया और चौथे तल्ले से छलांग लगा दी।नीचे गिरने पर अस्पताल के कर्मचारी और मरीजो के परिजन ने उसे उठाकर इमरजैसी ले जाया गया।जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है।
Comments are closed.