जमशेदपुर।
दो दिन पूर्व एम जी एम अस्पताल मे 13 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के मामले मे स्वास्थय विभाग ने कार्रवाई करते हुए एम जी एम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी को हटा दिया है। उनके स्थान पर एम जी एम मेडिकल क़ॉलेज के प्रर्चाय ए एन मिश्रा को प्रभार सौपा गया। इस सदर्भ मे एम जी एम अस्पताल मे स्वास्थय विभाग के द्वारा अधिसुचना भेज दिया गया है।
वही डाक्टर आर वाई चौधऱी को हटाने का कारण बीते रविवार को अस्पताल के गायनिक वार्ड के टॉयलेट मे 13 साल की बच्ची के साथ बलात्कार मामला माना जा रहा है।वही कुछ लोग 30 जनवरी को एम जी एम अस्पताल में मुख्यमंत्री का दौड़ा भी बता रहे है।
गौरतलब है कि 30 जनवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एम जी एम अस्पताल का दौरा किया था। दौडा के क्रम मे अस्पताल मे उन्होने कई खामिया पाई थी। उन्होने इस दौरान एम जी एम अस्पताल के अधिक्षक डाक्टर आर वाई चौधरी को सुधारने के हिदायत देते हुए कड़ी फटकार भी लगाई थे। वही 31 जनवरी की रात को अस्पताल के गायनिक वार्ड के टायलेट में बलात्कार का शिकार बच्ची के साथ अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड के द्रारा बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।
वही इस मामले मे जिला प्रशासन ने पिड़ीत बच्ची को ईलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल मे भऱ्ती कराया । जबकि आरोपी सुरक्षा गार्ड शभु को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed.