दिव्यांगजनों को समर्पित संदेशपरक फिल्म’आई एम नॉट ब्लाइंड’ अब एम एक्स प्लेयर पर ……..**

123

 मदारी आर्ट्स और पिस्का एंटरटेनमेंट के द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई फिल्म-‘आई एम नॉट ब्लाइंड’ अब एम एक्स प्लेयर ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रही है। कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी एवं विश्व के पांच करोड़ दिव्यांग जनों को प्रोत्साहित करती हुई फिल्म-‘आई एम नॉट ब्लाइंड’ एक दिव्यांग के आई आईएएस बनने की कहानी है। इस फिल्म में रामचंद्रपुर विकास खंड(छत्तीसगढ़) के ग्राम पंचायत लोधा की धरती से जुड़े अभिनेता आनंद कुमार ने केंद्रीय भूमिका निभाई है। अभिनेता आनंद कुमार पिछले 22 वर्षों से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज मे व्याप्त जन समस्याओं के उन्मूलन हेतु जन जागरूकता अभियान चलाते चले आ रहे हैं।अभिनेता आनंद कुमार छत्तीसगढ़ व झारखंड प्रदेश की लोक कला संस्कृति के सरंक्षण के प्रति सजग हैं और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने की दिशा में क्रियाशील हैं।आज के दौर को वो सार्थक इंस्पायरिंग सिनेमा का दौर मानते हैं,उनका ये भी मानना है कि सिनेमा राजनीतिक व सामाजिक बदलाव का हथियार है और उनकी इसी सोच का प्रतिफल है दिव्यांगजनों को समर्पित संदेशपरक फिल्म-‘आई एम नॉट ब्लाइंड’। एक अंधे व्यक्ति के आई ए एस बनने की सफलता की कहानी को स्क्रीन पे युवा लेखक व निर्देशक गोविन्द मिश्रा ने बड़े ही कलात्मक ढंग से साकार किया है। फिल्म में ब्लाइंड व्यक्ति की सशक्त भूमिका निभाई है अभिनेता आनंद कुमार ने। रोहित शुक्ला की कलात्मक सिनेमेटोग्राफी से सजी,दिव्यांगजनों को समर्पित संदेशपरक फिल्म-‘आई एम नॉट ब्लाइंड’ के गीतकार गोविंद मिश्रा, संगीतकार अंकित शाह,एडिटर असिधारा रेज़ और लाइन प्रोड्यूसर अखिलेश शुक्ला हैं।इस फिल्म में शामिल गीतों को स्वर दिया है अमी मिश्र और हिमांशु कोहली ने।आम लीक से हट कर बनाई गई इस इमोशनल ऑफबीट फिल्म के मुख्य कलाकार आनंद कुमार, शिखा,अमित घोष,गोपा सान्याल,विनय अम्बस्ट,कृष्णानंद ति री,उपासना वैष्णव, देवेश बेहेरा,पारुल मिश्रा, अधिश्री रेज़,किरण गुप्ता और वंदना गुप्ता आदि हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More