औरंगाबाद।
औरंगाबाद शहर से सटे कामा बीघा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बराती वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 5 बरातियों की मौत हो गयी है, जबकि 10 बराती घायल हुए हैं मृतकों की पहचान शाहपुर मोहल्ले के कैलाश महतो ,बलिगांव के रोहित महतो के रूप में हुई है. अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के मुताबिक, शाहपुर मोहल्ले के रामचंद्र महतो के पुत्र लव महतो की शादी मदनपुर थाना क्षेत्र के बंगरे गांव में तय हुई थी. रविवार की शाम शाहपुर से सभी बराती बंगरे गांव गए हुए थे. लौटने के दौरान कामा बीघा मोड़ के पास ट्रक ने बरातियों से भरी बस में पीछे से टक्कर मार दी.
उसके बाद, घटनास्थल पर ही 2 की लोगों की मौत हो गयी. जबकि, तीन लोगों की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. इधर, घटनास्थल पर जुटे शाहपुर, कामा बीघा ,कोइरी बीघा सहित अन्य गांवों के लोग आक्रोशित हो गये और राष्ट्रीय राजमार्ग 2 को जाम कर दिया. मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अस्पताल में मृतक व घायलों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी से किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई, लेकिन सदर अस्पताल की कुव्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गयी.
Comments are closed.