आईएसएल-6 : घर में ओडिशा एफसी का सामना करेगा मुंबई सिटी एफसी (प्रीव्यू)

81
AD POST

मुंबई, 30 अक्टूबर। मुंबई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने तीसरे मुकाबले में गुरुवार को यहां अपने घरेलू मैदान मुंबई फुटबाल एरेना में ओडिशा एफसी का सामना करेगी।

मुंबई सिटी ने इस सीजन में अब तक अपने दोनों मुकाबले घर के बाहर खेले हैं। टीम ने अपने पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हराया है जबकि दूसरे मैच में उसने चेन्नइयन एफसी के गोलरहित ड्रॉ खेला है। टीम चार अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है।

आईएसलैंडर्स के नाम से मशहूर यह टीम अब घर में विजयी शुरूआत करना चाहेगी। वहीं, ओडिशा एफसी को अब तक दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम को अभी पहली जीत की तलाश है। पहले दो मैचों में ओडिशा का डिफेंस अच्छा नहीं रहा है और टीम को चार गोल खाने पड़े हैं।

AD POST

ओडिशा एफसी के कोच जोसेफ गोमबाउ ने कहा, ‘‘हम परिणाम हासिल नहीं कर पाए। पहले मैच में हमसे पासेसिंग में कुछ गलती हो सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि दूसरे मैच में हम खेल पर हावी रहे। छोटी-छोटी गलतियों के कारण हमने गोल खाए, लेकिन हमने खेल को अपने नियंत्रण में रखा और कई सारे मौके बनाए। मुझे लगता है कि टीम अच्छा कर रही है। हम शून्य अंक हासिल करने के लायक नहीं हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि टीम कल के मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी।’’

दूसरी तरफ मुंबई सिटी के कोच जॉर्ज कोस्टा ओडिशा की टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं।कोस्टा ने कहा, ‘‘ओडिशा एफसी जो पहले दिल्ली डायनामोज एफसी के नाम से थी, ने पिछले सीजन में काफी अच्छा खेल दिखाया था और कई सारे मौके भी बनाए थे। हमें उनका सम्मान करना चाहिए और मुझे पता है कि यह मैच आसान नहीं होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दो मैचों के बाद भी सौ प्रतिशत खुश नहीं हूं। हमें अभी भी कड़ी मेहनत और अच्छा प्रदर्शन करना है। मेरे खिलाड़ी रोजाना कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वे एक साथ खुश रहते हैं।’’मुंबई के डिफेंडर माटो गर्गिक का इस मैच में खेलना तय नहीं है और कोच उनकी जगह पाउलो मकाडो को मैदान पर उतार सकता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

23:18