जमशेदपुर।
जे. एच. तारापोर स्कूल के प्रांगण में ‘मई दिवस’ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें छात्राओं ने हास्य नाटक ‘नेताजी का साक्षात्कार’ का मंचन किया तथा फ्यूज़न नृत्य प्रस्तुत किया , जो सभी का मन मोह लिया। दीदीयों द्वारा भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिस सभी ने बहुत पसंद किया।
मई दिवस’ के उपलक्ष्य में विद्यालय की ओर से सभी दीदी और भैया को उपहार प्रदान किए गए। कक्षा आठ और नौ की छात्राओं की ओर से रोजमर्रा प्रयोग में आने वाली वस्तुएँ प्रदान की गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती लता शरत ने सभी बहादुर भैया और दीदी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और मई दिवस की शुभकामनाएं दी।
Comments are closed.