जमशेदपुर।आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की वृहत्तर सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध हैI इस क्रम में आज SVEEP कार्यक्रम के तहत बहरागोड़ा प्रखंड परिसर तथा बहुलिया पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई साथ ही लोगों से अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करेंI भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार के कई माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला स्तर से प्रखंड और पंचायत स्तर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा हैI बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में महिलाओं की सहभागिता अधिक रहीI विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर जिला प्रशासन का प्रयास है कि आसन्न लोकसभा निर्वचन 2019 में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मतदान का प्रयोग कर स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक मतदाता को उनके मताधिकार के संबंध में जागरूक करते हुए 12 मई मतदान दिवस के दिन मतदान करने को प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
