Matchbox Price Increase 14 साल बाद बढेना जा रहे माचिस का दाम ,1 दिसबंर से माचिस 2 रुपए में मिलेगा

1,553

BJNN DESK

पेट्रोल –डीजल के साथ साथ आम वस्तूओं के दामों में हो रही वृद्धि को झेल रहे आम जनता के लिए एक और बूरी खबर है। एक दिसबंर से चुल्हा जलाने के लिए खऱीदने वाले माचिस के दामों में भी वृद्धि होने जा रही है। 1 दिसबंर से माचिस की कीमत एक रुपया की जगह दो रुपए देने पड़ेगे।

मिली जानकारी अनुसार अगले महीने यानी 1 दिसंबर से माचिस के दाम 1 रुपए बढ़ जाएंगे। इस बढ़ोतरी के बाद माचिस की नई कीमत 2 रुपए होगी। कीमत में बढ़ोतरी का ये फैसला ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस की बैठक में लिया गया। आपको बता दें कि इस बैठक में पांच प्रमुख माचिस उद्योग निकायों के प्रतिनिधि शामिल थे। इन्होंने सर्वसम्मति से माचिस के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है।

बैठक के उपरांत निर्माताओं ने कहा कि माचिस बनाने के लिए 14 कच्चे माल की जरूरत होती है। वहीं 14 साल बाद कीमत को बढ़ाने का कारण बताते हुए उद्योग के प्रतिनिधियों ने कहा कि देश में कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि हुई है जिसके कारण माचिस के कीमत को भी बढ़ाया गया है। माचिस बनाने में इस्तेमाल होने वाले एक किलोग्राम लाल फास्फोरस  की कीमत अब 425 रुपये से बढ़ाकर 810 रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही 10 अक्टूबर से कागज, स्प्लिंट्स, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर की कीमत में भी को भी बढ़ाया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More