जमशेदपुर – DC पहुंचे मस्ती की पाठशाला, बच्चों के साथ उनके दैनिक और शैक्षणिक गतिविधि में शामिल होकर उनकी हौसला अफजाई की
जमशेदपुर। उपायुक्त अमित कुमार ने आज गोलमुरी क्षेत्र के दस नंबर बस्ती में संचालित ‘मस्ती की पाठशाला’ का दौरा किया और बच्चों के साथ उनके दैनिक और शैक्षणिक गतिविधि में शामिल होकर उनकी हौसला अफजाई की… ‘मस्ती की पाठशाला’ में समाज के वंचित तबके से आने वाले बच्चों के लिए शिक्षा के साथ-साथ आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है… ‘मस्ती की पाठशाला’ समाज के वैसे बच्चों को समर्पित है जो पहले कूड़ा-कचरा बीनते थे, जो नियमित स्कूल नहीं जा पाते थे लेकिन आज ‘मस्ती की पाठशाला’ में आकर वे समाज के मुख्यधारा में लौट पाने में सफल हुए हैं… उपायुक्त श्री अमित कुमार ने इन बच्चों के साथ करीब 2 घंटे का बिताया और उनके शैक्षणिक गतिविधि के साथ-साथ अन्य पाठयेतर गतिविधियों के बारे में भी वहां मौजूद शिक्षकों से जानकारी ली… ‘मस्ती की पाठशाला’ में बच्चों को खेल-खेल में शैक्षणिक गतिविधि से रूबरू कराया जाता है जिसके बाद उन्हें उच्च शिक्षा के लिए आगे के स्कूलों में भेजा जाता है… उपायुक्त श्री अमित कुमार ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए फिर आने का वादा किया… इस अवसर पर निदेशक, एनईपी श्रीमति रंजना मिश्रा भी उपस्थित थीं
Comments are closed.