जमशेदपुर : मस्ती की पाठशाला, टिनप्लेट में नालसा स्कीम-2015 के तहत रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को बाल संरक्षण से संबंधित सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयीं.
मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सह टीम लीडर कृष्णा लोहरा एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी, मरियम हेम्ब्रम एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर चंचल कुमारी मौजूद थी. उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कृष्णा लोहरा ने कहा कि बच्चों के साथ अब मित्रवत व्यवहार किया जा रहा है. जिससे उनकी मनोदशा पर किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े. बच्चों के सरक्षण से जुड़े कानून भी बनें है. जिसका अनुपालन अनिवार्य है. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ. चंचल कुमारी ने बच्चों के हित में चलायी जा रही योजनाओं यथा चाईल्ड लाईन, फॉस्टर केयर आदि पर प्रकाश डाला. मौके पर अधिवक्ता कृष्णा जी प्रसाद, पीएलवी संजीता मिश्रा, लव कुमार, निताई चंद्रा गोराई और मस्ती के पाठशाला के शिक्षक इत्यादि उपस्थित थे.
Comments are closed.