जमशेदपुर – मानगो पुल से नव विवाहिता का शव बरामद, पुलिस ने शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जमशेदपुर।
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मानगो पुल के नीचे नदी से महिला का शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, हालांकि पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई हैं जहां महिला का अब तक पहचान नहीं हो पाई है है. स्थानीय लोगों ने जैसे ही महिला का शव नदी में देखा तो इसकी सूचना सीतारामडेरा पुलिस को दी, महिला के हाथों में लगी मेहंदी, हाथों में लिखा राजा रानी और चूड़ियां यही दर्शा रहा था कि महिला की नई शादी हुई है और उसने लाल जोड़ा भी पहन रखा है पर महिला कौन है। क्या नाम है और घटना के पीछे क्या कारण हैं ।इसका कुछ भी पता नहीं चल पाया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है जहां पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
Comments are closed.