जमशेदपुर -मानगो नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी एवं एलडीएम, पूर्वी सिंहभूम ने बैंकों का विजिट कर पीएम स्वनिधि के लाभुकों का लोन जल्द स्वीकृत करने को कहा
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिले के मानगो के कार्यपालक पदाधिकारी एवं एलडीएम ने बैंकों का विजिट कर पीएम स्वनिधि के लाभुकों का लोन जल्द स्वीकृत करने को कहा कार्यपालक पदाधिकारी रवीन्द्र गगराई एवं एलडीएम दिवाकर सिन्हा द्वारा आज संयुक्त रुप से निगम क्षेत्र अंतर्गत केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक , यूनियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आजाद नगर व मानगो, केनरा बैंक के रीजनल ऑफिस आदि बैंकों में विजिट कर शाखा प्रबंधकों से पीएम स्वनिधि योजना के तहत फुटपाथ विक्रेताओं हेतु सेंक्शन (sanction) किए गए आवेदन को 24 घंटे के भीतर लोन स्वीकृत करने को कहा गया। साथ ही पिकअप किए गए सभी आवेदनों को भी यथाशीग्र सेंक्शन(sanction) करते हुए लाभ पहुंचाने को कहा गया। इस दौरान एलडीएम द्वारा बैंकों में पोर्टल पर टेक्निकल असुविधा का हल निकालने के तरीके शाखा प्रबंधकों को बताए गए । साथ ही एलडीएम द्वारा बताया गया कि वैसे लाभुक जो लोन लेने के लिए इच्छुक नहीं है उनसे लिखित रूप से आवेदन लेना आवश्यक है और जिन फुटपाथ विक्रेताओं से संपर्क नहीं हो पा रहा है इससे संबंधित जानकारी संबंधित बैंकों द्वारा मानगो नगर निगम कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए ।
कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा शाखा प्रबंधकों को बताया गया कि दिनांक 2.11. 2020 को भारत सरकार द्वारा एवं दिनांक 3 .11. 2020 को नगर विकास विभाग झारखंड सरकार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं गूगल मीट के माध्यम से हुई बैठक में 2 दिनों के अंदर चिन्हित लाभुकों के लोन को स्वीकृत करने एवं सभी बैंकों को पेंडिंग क्लियर करने का निर्देश दिया गया था, इस निर्देश का पालन सभी बैंकों के द्वारा अवश्य रूप से किया जाय। मौके पर नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार एवं लेखापाल विजय तिवारी उपस्थित थे।
Comments are closed.