वरीय संवाददाता,जमशेदपुर,29 मार्च
जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने शनिवार को करीब एक घंटा तक मानगो बस स्टैंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया ।इस दौरान बस स्टेण्ड के भीतर क विरोध के बीच 20 झोपड़ीनुमा बुकिंग काउंटर- दुकान तथा 50 ठेले हटाए गए। बुकिंग काउंटर- दुकान हटने से बस मालिको ने जमकर हंगामा किया.और विरोध के स्वरुप में लगभग दो घंटे सङक जाम कर दिया।बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
बताया जाता है कि जिला प्रशासन बंदोबस्ती के तहत संवेदक तारकेश्वर तिवारी उर्फ गोल्डी को एक अप्रैल 2014 से बस स्टैंड की जिम्मेवारी सौंपी जाना है। संवेदक तारकेश्नेवर तिवारी के द्वारा स्टैंड में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत जमशेदपुर अक्षेस से की थी। इसके आलोक में अक्षेस की टीम शनिवार पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे बस स्टैंड पहुंची। यहां झोपड़ीनुमा टिकट काउंटर और दुकानों को हटाया गया। इसके विरोध में जमशेदपुर बस ऑनर्स एसोसिएशन के संरक्षक व अन्य बस मालिक दोपहर करीब एक बजे स्टैंड के मेन गेट के समीप धरना पर बैठ गए। सीट बुकिंग करने वाले लोगों ने स्टैंड के अलग-अलग गेटों पर जाकर बसों का परिचालन रोक दिया। इस कारण स्टैंड से रांची, पश्चिम बंगाल और अन्य स्थानों के लिए बस रवाना नहीं हुई। दोपहर करीब दो बजे जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक कुमार सहाय धरनास्थल पर पहुंचे और एसोसिएशन के लोग के साथ बातचीत की। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि पहले बस की सीटों की बुकिंग के लिए स्थान निर्धारित की जाए, उसके बाद अस्थायी रूप से बने काउंटर को तोड़ा जाए। इसके बाद बस स्टैंड पर बने भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बुकिंग काउंटर बनाने के लिए स्थल चयन पर सहमति बनी।
इस मामले में संवेदक तारकेश्वर तिवारी ने कहा कि कुछ लोगों ने वर्षों से बस स्टैंड में गुंडागर्दी कायम कर रखा है। अब सरकारी व्यवस्था लागू हो रही है, तो उन लोगों को परेशानी हो रही है। प्रशासन की ओर जारी गाइडलाइन के तहत ही बसों से शुल्क की वसूली की जाएगी। ॥
