जमशेदपुर।
जिला पुलिस के लाख कोशीशो के बावजुद शहर मे चोरी की घटना का रुकने का नाम नही ले रहा है। बीती रात चोरो ने मानगो के बंद घर मे घुस कर लाखो रुपया की संपति की चोरी कर ली। इस सर्दभ मे पिड़ीत के द्नारा मानगो थाना मे अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
घटना के सर्दभ मे बताया जाता है कि मानगो थाना क्षेत्र के गुलाबबाग कॉलोनी मे शहनवाज परवीन अकले रहती है । वह बीती रात सोने के लिए अपने रिश्तेदार के घऱ चली गई। आज सुबह उसके पड़ोसी ने उसके घऱ का ता%E
