जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा शनिवार को शहर के भीड़भाड़ वाले स्थान क्रमशः पेटोलपंप, बस स्टैंड, साकची बाजार एवं बिष्टुपुर बाजार समेत मार्केट कॉम्पलेक्स में मतदान जागरूकता हेतु पोस्टर लगाकर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया गया। महिलाओं ने छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान का नारा देते हुए लोगों से 12 मई रविवार को अपना वोट अवश्य देने का अनुरोध किया। महिलाओं ने कहा कि मतदान हमारे देश का महापर्व है जिसे हम सबको मतदान करके मनाना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष पारुल चेतानी, शाखा सचिव निशा सिंघल समेत मुस्कान अग्रवाल, मनीषा संघी, उषा चैधरी, रितिका अग्रवाल आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.