MADHUBANI।
बिहार के मधुबनी के खुटौना ललमनियां ओपी क्षेत्र के घोरमोहना में शुक्रवार शाम घर के सामने से बाइक चुराकर भाग रहे व्यक्ति को बाइक मालिक ने रंगेहाथ पकड़ लिया। लौकहा थाना क्षेत्र के जोकही के धीरेंद्र कुमार अपनी फुआ से मिलने घोरमोहना आए थे। घर के बाहर बीआर 32 एए 3181 नंबर की अपनी अपाची बाइक खड़ी कर वे अंदर गए। थोड़ी देर बाद जब वे बाहर निकले तो बाइक को गायब पाया। कुछ लोगो के साथ वे एनएच 104 की ओर दौड़ पड़े और सड़क के निकट एक आदमी को अपनी बाइक पर सवार देखा। दरअसल बाइक बंद हो गई थी जिसे वह व्यक्ति स्टार्ट करने का प्रयास कर रहा था। लोगों ने उसे पकड़ लिया और ललमनियां पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर ओपी पर आई। उसकी पहचान नेपाल के सप्तरी जिला के बोदे बरसाइन के धीरज कुमार साह के रूप में हुई। बाइक मालिक की लिखित शिकायत पर उसके खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.