Madhubani News : RTI एक्टिविस्ट के हत्याकाण्ड में उदभेदन, एक महिला सहित कुल 6 गिरफ्तार

469

मधुबनी: बेनीपट्टी बाजार के चन्द्रशेखर झा के छोटे भाई बुद्धिनाथ झा की हत्या के बाद पुलिस ने बेनीपट्टी काण्ड में 1 महिला सहित 6 को गिरफ्तार किया।

घटना के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मधुबनी बेनीपट्टी बाजार के चन्द्रशेखर झा के छोटे भाई बुद्धिनाथ झा की हत्या के बाद पुलिस ने बेनीपट्टी काण्ड में 1 महिला समेत 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामले में परिजन के द्वारा आवेदन के पश्चात कांड संख्या 243/21 दर्ज की गई। जिसके बाद एसपी डॉ० सत्यप्रकाश के निर्देश पर एक एसआईटी गठन कर त्वरित करवाई की गई है। जिसमे टेक्निकल टीम का सहयोग भी लिया गया है।

घटना में त्रिकोणीय प्रेम प्रशंग का एंगल सामने आया। जिसमे पहले 1 महिला पूर्णकला देवी की गिरफ्तारी की गई, जबकि 5 पुरुष आरोपी रौशन कुमार साह, बिट्टू कुमार पंडित, दीपक कुमार पंडित, पवन कुमार पंडित और मनीष कुमार हैं। गिरफ्तार 5 पुरुष रौशन कुमार का सम्बंध निजी क्लीनिक से भी है। पवन का गिरफ्तार महिला पूर्णकाला देवी के साथ जबरदस्ती वाला प्रेम था जबकि बुद्धिनाथ झा के साथ महिला ने प्रेम की बात स्वीकारी है। ये सभी पूर्व में आस्था नाम की संस्था में एकसाथ काम करते थे। बाद के समय में सभी अलग हो गए परन्तु इसी दौरान रौशन का बुद्धिनाथ के साथ अनबन हो गया।

हालांकि डीएसपी ने दोनों के विच किसी तरह का लेनदेन की बात को नकार दिया है साथ ही पीड़ित परिवार के द्धारा दिया गया आबेदन के आधार पर भी जाँच की बात कह रहे है। पुलिस ने कहा बुद्धिनाथ झा ने अभी तक एक आरटीआई दायर किया था जिसमे कुछ पर कारवाई और कुछ पर फाइन हुआ था। उन्होंने मृतक को पत्रकार मानने से इंकार करते हुए कहा हमने कभी पत्रकारिता करते हुए उसे नहीं देखा है। आपको बता दें कि वृहस्पतिवार शाम को मृतक का अधजला शव बेनीपट्टी-बसैठ राजमार्ग संख्या 52 के समीप उरेन गांव से बोरे में बंद बरामद हुआ है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More