MADHUBANI POLICE SUCCESS : पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को किया बरामद:CCTV फुटेज से आरोपियों की हुई पहचान

मधुबनी मे 9 वर्षीय बच्चे का अपहरण से मचा सनसनी मामला सी सी टी वी फूटेज में दिखा। पुलिस ने बच्चों को सब कुशल किया बरामद, बच्चे का नहीं हुआ था अपहरण। बच्चे को रखने वाले तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर की पूछताछ।

289
AD POST

अजय धारी सिंह।

मधुबनी: नगर थाना क्षेत्र से एक 9 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शाम के 6 बजे बच्चें के अपहृत होने की बात बताई जा रही है। अपहृत बच्चे के संबंध मे बताया जा रहा है की वह नगर थाना क्षेत्र स्थित जे पी कौलनी का रहने वाला रूपेश कुमार झा का 9 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार है। मंगलवार रात को लापता हुए बच्चे को पुलिस ने बुधवार को खोज निकला। साथ ही पेप्सी ने बच्चे के अपहृत होने की बात से साफ इनकार किया। बहरहाल बच्चे के बरामद होने से परिजन और पुलिस दिनों ने चैन की सांस ली है।

AD POST

इस संबंध मे अपहृत बच्चे का दादा चन्देश्बर झा ने बताया है कि शाम के लगभग 6 बजे तक बच्चा घर पर ही मौजूद था। इस के बाद बच्चा काफी देर तक नही मीला। खोज बिन की गई, खोजबीन के दौरान लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। तो एक सीसीटीवी फुटेज मे देखा गया की तीन युवको के द्वारा बच्चे को साईकिल पर बिठा कर कुछ दूर आगे ले जाया गया है। जहां पहले से घात लगाकर कर बैठे युवक के द्वार बच्चे को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जहां से बच्चा भागता है, जिस का पिछा अपहरणकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है। इस के बाद से बच्चे का कोई अता पता नही चल सका है।

अपहृत बच्चे के दादा ने बताया है कि सुबह तक फिरौती को लेकर कोई फोन नही आया। घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दे दी गई। नगर थाना की पुलिस सूचना पाते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं घटना को लेकर परिजन परेशान और बदहवास थें। परिजन सहित सैकड़ों लोगो ने बच्चे की सकुशल बरामदगी को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई। जिसके बाद मधुबनी के SP योगेंद्र कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी राजीव कुमार के नेतृत्व में शामिल नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने सहयोगी पुलिस अधिकारी, मनोज कुमार लक्ष्मी कुमारी सहित शसस्त्रबालों के साथ बच्चे को सुरक्षित खोज निकला और बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्त में लिया।

मामले को लेकर सदर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि बच्चा घूमते घूमते इन लोगों के साथ उनके घर चला गया। रात हो जाने के कारण बच्चा वापस घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों को लगा कि बच्चे का अपहरण हो गया है। बच्चे को रात भर साथ रखने वाले 3 लोगों की लापरवाही से रात भर पुलिस परेशान रही। बच्चे की बरामदगी के बाद पूरा पुलिस महकमा ने चैन की सांस ली और बरामद बच्चों को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने बच्चे के अपहरण होने की घटना से इनकार किया। पुलिस ने बच्चों को साथ रखने वाले लोगों को लापरवाही को लेकर फटकार भी लगाई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

14:24