Madhubani Police Success :होटल संचालक की हत्या मामले में पुलिस ने 2 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पुलिस ने देसी कट्टा, पिलेट, खाली खोखा, मोबाइल और बाइक भी किया जब्त

244
AD POST

अजय धारी सिंह

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के  बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मढिया गाँव के होटल संचालक सुरेन्द्र यादव हत्या मामले में पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 1 देशी कट्टा, 1 गोली का खाली खोखा, 1 गोली का पिलेट, 1 एमआई मोबाइल, 1 रियलमि मोबाइल और घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साइकिल को बरामद किया है। मालूम हो कि विगत 31 मई की सुबह में पुलिस ने होटल संचालक सुरेन्द्र यादव का शव बरामद किया था।

सुरेन्द्र यादव की हत्या मामले में 2 व्यक्ति गिरफ्तार।

डीएसपी विप्लव कुमार ने बासोपट्टी थाना पर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घटना का खुलासा किया। डीएसपी ने बताया कि मढिया गाँव के सुरेन्द्र यादव की हत्या मामले में पकड़े गए दोनो गिरफ्तार व्यक्ति ने अपराध कबूल किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मढिया गाँव के कृष्णा यादव एवं नरेश यादव के रूप में किया गया है। पुलिस ने 1 देशी कट्टा, 1 गोली का खाली खोखा, 1 गोली का पिलेट, 1 एमआई मोबाइल, 1 रियलमि मोबाइल और घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साइकिल को बरामद किया है। डीएसपी ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक के परिवार से पूर्व से ही विवाद चल रहा था. विगत पैक्स चुनाव को लेकर भी दोनो में तनाव था. जिससे प्रतीक होता है कि आपसी रंजिश के कारण हत्या की घटना का अंजाम दिया गया है.

AD POST

पढ़े इसे  MADHUBANI NEWS:हत्या कर तालाब में फेंके गए अज्ञात शव बरामदगी मामले में खुलासा

घटना के वैज्ञानिक अनुसंधान से हुवा खुलासा

डीएसपी ने बताया कि मृतक सुरेंद्र यादव के पिता शिव लाल यादव ने अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया था। उक्त कांड को लेकर पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जयनगर डीएसपी एवं बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृव्य में कांड का उद्भेदन करने का दिशा निर्देश दिया था। जिसको लेकर हरलाखी एवं देवधा पुलिस भी घटना का खुलासा करने में शामिल है। पुलिस के द्वारा घटना के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान भी चल रही थी। अज्ञात अपराधियों को चिन्हित करने के लिए पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी हुई थी। मालूम हो कि विगत 31 मई की सुबह में पुलिस ने होटल संचालक सुरेन्द्र यादव का शव बरामद किया था।जिसके बाद मृतक के पिता ने बासोपट्टी थाना में अज्ञात अपराधी के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाया था।

उद्भेदन करने वाले पुलिस कर्मियों को अवार्ड के लिए होगी अनुशंसा।

घटना के एक सप्ताह के अंदर पुलिस को घटना का उद्भेदन करने में सफलता मिली। डीएसपी ने बताया कि मृतक सुरेंद्र यादव को पहले पीठ पर गोली मारा गया। जिसके बाद गले में गमछा लगाकर हत्या किया गया। घटना का उद्भेदन करने वाले पुलिस कर्मियों को अवार्ड के लिए पुलिस अधीक्षक से अनुशंसा किया जायेगा। इधर पुलिस ने बताया कि मृतक युवक अपने मढिया गाँव से भोज खाकर रात्रि में बासोपट्टी लौट रहा था। कर्पूरी चौक से मढिया गाँव जाने वाली मुख्य सड़क में हत्थापुर गाँव के निकट सुनसान जगह पर धात लगाए बैठे अपराधी ने हत्या कर दीं थी। मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पुलिस अधिकारी मधु सिंह, किशोरी राम सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

17:15