MADHUBANI -जिलाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण, जिले के रहिका में 53.25% जबकि पंडौल प्रखण्ड में 52.2% मतदान हुआ.
अजय धारी सिंह
मधुबनी: अमित कुमार, जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत), मधुबनी द्वारा पंचायत चुनाव 2021 के अवसर पर जिले के प्रथम चरण के चुनाव के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. साथ में डॉ० सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी एवं बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे. जिलाधिकारी अपने दल बल के साथ रहिका एवं पंडौल प्रखंडों में विभिन्न मतदान केंद्रों पर निरीक्षण किये एवं शांतिपूर्ण तरीके से चल रही मतदान प्रक्रिया पर संतोष जताया.
रहिका में 53.25% जबकि पंडौल प्रखण्ड में 52.2% मतदान
29.09.2021 को पंचायत आम निर्वाचन-2021 के दौरान रहिका प्रखण्ड में 53.25% और पंडौल प्रखण्ड में मतदान हुआ. जिसमें रहिका में पुरूष और महिला मतदाता क्रमशः 49.90% और 56.60% वहीं पंडौल प्रखण्ड में पुरूष और महिला मतदाता क्रमशः 42% और 63% ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालाँकि दोपहर के बाद भारी बारिश से मतदान कुछ देर के लिये बाधित भी हुआ.
द्वितीय चरण के रहिका एवं पंडौल प्रखण्ड में अपराह्न 05:00 बजे तक शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न हुआ.
05:00 बजे अपराह्न तक का मतदान प्रतिशत निम्नलिखित है :-
रहिका पंडौल
कुल मतदान प्रतिशत – 53.25% 52.2%
पुरूष का मतदान प्रतिशत – 49.90% 42.0%
महिला का मतदान प्रतिशत – 56.60% 63.0%
जिला नियंत्रण कक्ष कर रहा था लगातार मॉनिटरिंग
आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी के निर्देश से सुबह से ही मतदान केंद्रों की त्वरित सूचना एकत्रित करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. जहाँ प्राप्त सूचनाओं का ससमय, समुचित निष्पादन होता रहा एवं जिलाधिकारी द्वारा सारी गतिविधियों की लगातार मॉनिटरिंग की गई.
Comments are closed.