*💐रामानंद सिंह💐*
*💐श्रंद्धाजलि💐*
*(12.1.1939 – 26.01.2022)*
मधुबनी: रामानंद सिंह जी का जन्म नकटी राजनगर,मधुबनी में 12 जनवरी 1939 ई. मे हुआ था. उनका निधन भी अपने जन्म स्थान पर 26 जनवरी 2022ई.को हो गया. निधन की ख़बर सुनते ही पत्रकारो मै शोक की लहर दौर गई .
मैट्रिक परीक्षा1958 ई.रामेश्वर उच्च विद्यालय, राजनगर , मधुबनी से किए थे. स्नातक 1962 ई. रामकृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी से किए थे.
सिविल इंजीनियरिंग (JE) दिल्ली 1964 में किया था. पत्रकारिता की शुरुआत कानपुर में दैनिक भास्कर से शुरू किए. उसके बाद प्रदीप सर्चलाइट, मधुबनी हिन्दुस्तान दैनिक समाचार पत्र में 1968 से 2017 तक हिन्दुस्तान प्रभारी के रूप में कार्य किया. उसके बाद कई अन्य समाचार पत्रों के लिये स्वंत्रन्त्र लेखक के रूप में काम किया. वर्तमान में अन्तिम समय तक पत्रकारिता से जुड़े रहे. एक अभिभावक और मार्गदर्शक के रुप में पत्रकारो को उनसे मार्गदर्शन मिलता रहा. इनके निधन से पत्रकारिता का एक युग समाप्त हो गया जिसकी भरपाई करनी मुश्किल है.
Comments are closed.