MADHUBANI NEWS : उज्जवल भविष्य फाउंडेशन ने अभ्युदय दर्पण (स्कूल) नंद विहार चौक चकदह पचदही के द्वारा बच्चों को मुफ्त स्कूल सामग्री वितरित की गयी

अजय धारी सिंह

मधुबनी: शुक्रवार को अभ्युदय दर्पण (स्कूल) नंद विहार चौक चकदह पचदही के बच्चों को उज्जवल भविष्य फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त मुफ्त स्कूल सामग्री माननीय अतिथि द्वारा वितरित की गयी। माननीय अतिथियों ने पढ़ाई से संबंधित समान बुक, बैग, ड्रेस, जूता, आदि बच्चों को वितरित किए। मौके पर जेडीयू के नेता एवं समाज सेवी अशोक चौधरी, अध्यक्ष एफपीओ (मुजफ्फरपुर) परमानंद राय, उज्जवल भविष्य के बिहार के एमडी श्री रमा शंकर प्रसाद, आदि एवं बच्चों के माता पिता उपस्थित थे।
उज्जवल भविष्य फाउंडेशन द्वारा अभ्युदय दर्पण (स्कूल) नंद विहार चौक चकदह पचदही के द्वारा बच्चो के पढ़ाई से संबंधित समान बुक, बैग, ड्रेस, जूता, आदि माननीय अतिथिगण के द्वारा वितरण किया गया। मौके पर श्री रमा प्रसाद ने कहा कि आज हमारा सामाजिक और नैतिक शिक्षा धीरे धीरे विलुप्त हो रहा है जिसके कारण आज समाज में होने वाली घटनाओं का मुख्य कारण है बरो के प्रति आदर समान का डर खत्म हो चुका है। हम लोगो को पुनः इस पे ध्यान देने की जरूरत है। वहीं कार्यक्रम में जेडीयू के नेता एवं समाज सेवी अशोक चौधरी, अध्यक्ष एफपीओ (मुजफ्फरपुर) परमानंद राय, उज्जवल भविष्य के बिहार के एमडी श्री रमा शंकर प्रसाद, मवेशी चिकित्सक अभिषेक कुमार, खाद व्यवसायिक चंदन कुमार, नागेंद्र कुमार, विकाश कुमार, स्कूल के प्रधानाध्यापक लक्की कुमारी, अध्यापक नूतन कुमारी, सुमन कुमारी, अनु कुमारी, कोमल कुमारी साथ ही बच्चो के माता-पिता मौजूद थे।