MADHUBANI NEWS :कोसी बांध पर सफेद रंग के अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, दिनदहाड़े गोली मारकर युवक का पल्सर बाइक और मोबाइल अपराधियों ने लूटा

घायल युवक बेहतर इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच हुआ रेफर, घायल व्यक्ति खतरे से बाहर

0 178
AD POST

अजय धारी सिंह

मधुबनी: मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र स्थित करहारा और रतुआर के बीच कोसी बांध पर एक बाइक सवार युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना में युवक के जांघ में गोली लगने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोली युवक के आर-पार हो गया। घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए मधेपुर पीएचसी लाया गया। जहां से जख्मी को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच रेफर किया गया। जख्मी युवक की पहचान मधुबनी जिला के भेजा थाना क्षेत्र के रहुआ संग्राम गांव के नंदन टोला निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र सदाय, पे०- कुसाय सदाय के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तीन को संख्या में आए अपराधी सफेद रंग के अपाचे बाइक पर सवार होकर आए थे। दिनदहाड़े हुई इस गोलीकांड से क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत फैल गई है।

AD POST

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भेजा थानांतर्गत रतुआर और करहरा के बीच दोपहर करीब 3 बजे एक सफेद रंग के अपाचे बाइक पर तीन अपराधी सवार थे। जो जख्मी युवक के पल्सर बाइक का लगातार पीछा कर रहा थे। जैसे ही भेजा थाना क्षेत्र के करहारा और रतुआर गांव के बीच सुनसान कोसी बांध पर जख्मी युवक पहुंचा, तभी अपराधियों ने गोली मारकर युवक को जख्मी कर दिया, गोली युवक के आर-पार हो गया। युवक के जख्मी होने पर अपराधियों ने जख्मी युवक का बाइक और मोबाइल लूट लिया। जख्मी युवक की पहचान मधुबनी जिला के भेजा थाना क्षेत्र के रहुआ संग्राम गांव के नंदन टोला निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र सदाय, पे०- कुसाय सदाय के रूप में हुई है। वहीं एक अपाचे बाइक पर तीन अपराधी सवार थे और सभी ने हेलमेट पहन रखा था जिस कारण अपराधियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।

गोली लगने की घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए मधेपुर के स्थानीय पीएचसी लाया गया। जहां से जख्मी को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जख्मी मरीज की हालत अभी ठीक है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भेजा थाना के अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर, एसआई उमेश कुमार पांडे और मधेपुर थाना के एसआई अमीत कुमार चौरसिया एवं एएसआई विकास कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ मधेपुर पीएचसी पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए।

इस घटना की पुष्टि करते हुए मधुबनी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है। मधुबनी पुलिस के द्वारा किए गए ट्वीट के द्वारा जिला के भेजा थानांतर्गत गोली मारने की घटना की पुष्टि हुई। ट्वीट के अनुसार सोमवार दिनांक 03 मार्च 2025 को करीब 03:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि भेजा थानांतर्गत खरीक और करहरा के बीच धर्मेंद्र कुमार, पे०- कुसाय सदाय, साकिन- रौहुआ संग्राम, थाना-भेजा, जिला- मधुबनी को 03 अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर मोटरसाईकिल एवं मोबाईल छीन लिया गया। सूचना प्राप्त होते ही मधुबनी पुलिस (भेजा थाना) द्वारा त्वरित करवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर तकनीकी टीम की मदद से घटनास्थल की जांच की जा रही है तथा घटना में संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है, उसकी स्थिति सामान्य है। विधि व्यवस्था की कोई समस्या नही है। जबकि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार घटना को लेकर बताया जाता है कि जख्मी युवक अपने किसी रिश्तेदार को तरडीहा गांव छोड़ कर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी यह घटना हुई। वहीं आम आदमी की माने तो दिनदहाड़े हुई इस गोलीकांड से क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत फैल गई है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

14:45