MADHUBANI NEWS : चाय दुकानदार की गोली मारकर हत्या

हायर सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई मौत, राजनगर थाना क्षेत्र के लहरियागंज पॉलिटेक्निक के पास की घटना

0 164
AD POST

अजय धारी सिंह

मधुबनी: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के लहरियागंज पॉलिटेक्निक के पास शाम को करीब 8:30 बजे दीपक साह नाम के चाय दुकानदार को बेखौफ अपराधियों ने दो गोली मार दिया। युवक की पहचान स्वर्गीय शंभू शाह के पुत्र 35 वर्षीय दीपक कुमार साह के रूप में की गई है। युवक के परिजन गोली चलने की आवाज सुनकर युवक के पास पहुंचे और युवक को घायल देखकर उसे गंभीर हालत में मधुबनी सदर अस्पताल लेकर आए। युवक की गंभीर हालात देखकर सदर अस्पताल से युवक को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

AD POST

बताया जा रहा है कि एक अपाचे बाइक पर सवार दो युवक दीपक के पास पहुंचे और उसने दीपक कुमार का नाम पूछ कर उसे पेट में दो गोली मार दी। बताया जाता है कि नेपाली नंबर का अपाचे बाइक था, जिस पर दोनों अपराधी सवार थे। घटना में दो गोली लगने के बाद युवक जमीन पर गिर पड़ा। युवक की पहचान लहरियागंज पॉलिटेक्निक के निकट के स्वर्गीय शंभू शाह के पुत्र 35 वर्षीय दीपक कुमार साह के रूप में की गई है। युवक के परिजन गोली चलने की आवाज सुनकर युवक के पास पहुंचे। युवक को घायल देखकर उसे गंभीर हालत में मधुबनी सदर अस्पताल लेकर आए।

मधुबनी सदर अस्पताल में घायल युवक की गंभीर हालात देखकर सदर अस्पताल से युवक को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हालांकि डीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मृत्यु होने पर मृतक का शव लेकर परिजन सदर अस्पताल लौट गए हैं। घटना की सूचना पर रहिका थाना, राजनगर थाना और नगर थाना सहित कई थानों की डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है वहीं अपराधियों की टोह ली जा रही है। पुलिस मीडिया से।अभी कुछ भी बात नहीं कर रही है। जबकि पुलिस आसपास की सीसीटीवी को भी खंगाल रही है। जबकि गोलीबारी की घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

23:08