Madhubani News:स्वामी सहजानन्द सरस्वती विचार मंच ने किया स्व सीताराम पाण्डेय के निधन पर शोक सभा का आयोजन
Madhubani।
आज रामपट्टी स्थित शैल सीता मण्डपम में किया गया. जिसकी अध्यक्षता बरिय अधिवक्ता श्री दीनानाथ झा ने किया.शोक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामनरेश पाण्डेय ने स्व सीताराम पाण्डेय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बिस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सीताराम बाबू जीवन भर दलितों पिड़ितों के लिए लड़ते रहे. बंचितो को उसका अधिकार दिलाने के लिए अपनी जान पर खेल जाते थे. उन्होंने कहा कि स्व सीताराम पाण्डेय गरीबों, दलितों, बंचितो के लिए लड़ते हुए कितने वार जेल गये जमिन्दारो की गोली खाई लाठियां खाए.
श्री पाण्डेय ने स्व सीताराम पाण्डेय जी के जिवनी विचारों एवं कृतित्व को संग्रहित कर एक किताब छपवाने का आग्रह विचार मंच से किया एवं एक प्रतिमा लगवाने का भी सुझाव दिया.
सभा को संबोधित करने वालों में किसान सभा के जिला मंत्री लक्ष्मण चौधरी ने स्व सीताराम पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किसान आन्दोलन की बात करते हुए कहा कि स्व सीताराम पाण्डेय किसानों के लिए जीवन भर लड़ते रहे. किसानों को उसका हक दिलाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
भजपा नेता मनोज चौधरी ने शोक सभा संशोधित करते हुए कहा कि आज ये परोपट्टा एक सजग अभिभावक को खो दिया है.स्व सीताराम पाण्डेय एक सजग प्रहरी की तरह समाज की सेवा की. सभा को संबोधित करने वालों में स्वामी सहजानन्द सरस्वती विचार मंच के जिला संयोजक श्री रामेश्वर पाण्डेय निशंक, श्री दयानन्द ठाकुर, डीपीओ शिक्षा श्री नवीन कुमार ठाकुर, सुर्य नारायण यादव गवैया जी, अशोक कुमार चौवे, समीदुल हक, सुनील कुमार ठाकुर प्रमुख थे
धन्यवाद ज्ञापन स्व सीताराम पाण्डेय जी के सवसे छोटे सुपुत्र श्री अमरेश कुमार चंचल ने की. संचालन मंच के जिला संस्थापक श्री नागेश्वर पाण्डेय ने किया
Comments are closed.