मधूबनी।
पिछले दिनों नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकी के भारत में प्रवेश करने की सूचना पर बिहार पुलिस व सुरक्षा एजेंसी की नींद उड़ गई। ऐसी स्थिति में सीमावर्ती जयनगर नेपाली रेलवे स्टेशन से रविवार को जीआरपी और एसएसबी के सहयोग से एक संदिग्ध कश्मीरी युवक को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि कश्मीरी युवक की पहचान जम्मू-कश्मीर के गुल तहसील का रहने वाला नजीर अहमद (26) के रूप में हुई है जो नेपाली ट्रेन से नेपाल जाना चाह रहा था। टिकट काउंटर पर पहचान हेतु कश्मीरी युवक द्वारा जम्मू-कश्मीर का आधार कार्ड देने पर टिकट काउंटर कर्मी द्वारा टिकट नहीं देते हुए इसकी सूचना जीआरपी व एसएसबी को दिया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि संदिग्ध कश्मीरी युवक के शिनाख्त के लिए स्थानीय थाना के साथ सुरक्षा एजेंसी को जानकारी दी गई। सभी ने अपने स्तर से पूछताछ और जम्मू-कश्मीर युवक के थाना चौकी से
संपर्क कर जानकारी ली गई। जिसमें युवक संदिग्ध नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि युवक का ससुराल बिहार के सुपौल जिला में है। ससुराल वाले को युवक के जयनगर जीआरपी थाना में होने की सूचना दी गई। सोमवार को युवक का ससुर सुपौल जिले के गमहरिया थाना क्षेत्र निवासी मो. शहीद मियां व सास के सुपुर्द कर दिया गया। कश्मीरी युवक के पास से 29 अगस्त को ट्रेन नंबर 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से जयनगर का टिकट मिला। ससुराल पक्ष के अनुसार युवक जगह भटक कर जयनगर आ गया है।

