Madhubani news :गर्भवती पत्नी के साथ पति ने एक ही फंदे से लटक कर दी जान. 8 महीने के पेट से थी महिला

511

अजय धारी सिंह*

*मधुबनी:* खजौली प्रखण्ड के बेहटा गाँव में गर्भवती पत्नी के साथ पति ने एक ही फंदे से लटक कर जान दे दी. मृतक महिला 8 महीने के पेट से थी. दोनों पति-पत्नी के बीच किसी विवाद की बात मायके या ससुराल में सामने नहीं आई है.

*एक ही साड़ी से छत से दोनों लटके मिले*

बताया जाता है कि जिस वक्त घटना घटी उस वक़्त घर में पति-पत्नी के अलावे कोई और नही था. उस वक़्त मृतक के माता-पिता उसी गाँव में अपने दूसरे घर पर थे. जब वहाँ से मृतक की माँ घर पर आई तो उन्होंने देखा कि घर बिल्कुल शांति है. मृतक की मां ने अपनी बहू और बेटे को आवाज दिया लेकिन किसी ने घर का दरवाजा नहीं खोला. जिसपर उन्हें थोड़ा संदेह हुआ और वह जोर जोर से चिल्लाने लगी. तब तक मृतक के पिता भी दूसरे घर से वापस आ गए और फिर गेट को खोला गया. गेट खुलने पर घर में छत से एक ही साड़ी से फंदा बना कर एक तरफ बेटा और दूसरे तरफ बहू लटकी हुई मिली. 22 वर्षीय मृतक राजू प्रसाद यादव की पिछले वर्ष अप्रैल में 20 वर्षीय रानी देवी से शादी हुई थी.

*पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम, मृतक की माँ नही दर्ज कराना चाहती केस.*

घटना के बाद आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर आए तो वे भी अवाक रह गए. घटना की सूचना खजूरी थाना सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची. जिसके बाद फंदे से लटके हुए दोनो शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक राजू प्रसाद यादव पेशे से एक मैकेनिक था. अपनी जमीन पर गैरेज खोलकर पिता और बेटा राजू दोनों मिलकर चलाया करते थे. वहीं मृतका की माँ शीला देवी ने खजौली थाना में आवेदन दिया और कहा कि कुछ दिनों पूर्व दामाद और बेटी में नोकझोंक हुई थी जिसके बाद आज इस तरीके की घटना हुई. इस घटना पर हम किसी के ऊपर कोई भी केस दर्ज नहीं करना चाहते हैं. वही इस संबंध में खजौली थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कोई भी कार्रवाई की जाएगी. दो भाई और एक बहन में मृतक सबसे बड़ा भाई था. वहीं इस घटना से पूरे गाँव में सनसनी फैल गयी है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More