मधुबनी।
रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “आइ चेक-अप कैंप” का सफल समापन 12 अक्टूबर को क्रिएटिव पब्लिक स्कूल, मधुबनी में हुआ। यह शिविर 10 से 12 अक्टूबर तक चला।इस नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्देश्य समुदाय के सभी वर्गों — विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों — को आंखों की देखभाल के प्रति जागरूक करना था। अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञों और तकनीशियनों की टीम ने प्रतिभागियों की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया।
READ MORE :MADHUBANI NEWS :रोटरी क्लब मिलेनियम का वृक्षारोपण अभियान शुरू
शिविर में विद्यालय के लगभग 250 विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की आंखों की जांच की गई। वहीं, ज़रूरतमंद लोगों को मुफ्त में चश्मे उपलब्ध कराए गए। बच्चों को मोबाइल और टीवी देखने से बचने तथा नियमित आंखों की जांच कराने की सलाह दी गई।
शिविर के मुख्य उद्देश्य:
नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना
समय पर नेत्र जांच के महत्व के बारे में शिक्षित करना
आंखों की देखभाल हेतु सुलभ मंच उपलब्ध कराना
डॉ. कौशल कुमार भारती ने कहा कि ऐसे नेत्र शिविरों का आयोजन समाज के स्वास्थ्य हित में बेहद आवश्यक है और इसे निरंतर जारी रखना चाहिए।
क्लब के अध्यक्ष डॉ. के.के. दास ने बताया कि बच्चों को नेत्र स्वास्थ्य से संबंधित सभी मूल बातें समझाई गईं।
सचिव विवेक महासेठ ने कहा कि आज के समय में मोबाइल और टीवी से दूरी बनाना बच्चों की आंखों की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
विद्यालय के संस्थापक वाई.एन. लाल ने क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब सदैव सामाजिक सेवा में अग्रणी रहा है और भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।
रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम की पूर्व अध्यक्ष डॉ. माला कुमारी और कोषाध्यक्ष सहित क्लब के कई सदस्य इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहे।


