Madhubani News :एसएसबी ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को भारत-नेपाल सीमा के पास से किया गिरफ्तार, आगे की कारवाही जारी
अजय धारी सिंह*
*मधुबनी:* जिले के जयनगर मुख्यालय इस्तिथ एसएसबी की 48वी वाहिनी जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी जानकीनगर के जिम्मेवारी के इलाके मे एसएसबी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एसएसबी ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को भारत-नेपाल सीमा के पास से किया गिरफ्तार किया है। इनका नाम मोहमद तौरिकुल इस्लाम एवं मोहमद आलमगिर हुसैन है।
विवेक ओझा, उप-कमांडेंट, 48विं वाहिनी एसएसबी ने गुप्त सूचना और निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुये समवाय प्रभारी (जानकीनगर) व पांच अन्य कार्मिको, द्वारा की गयी कार्यवाही मे हरलाखी के थाना क्षेत्र से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर एसएसबी की वाहय सीमा चौकी सिमरारी के जिम्मेवारी के इलाके मे मैनाथ पुर बाज़ार के समीपसशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दो बांग्लादेशी नागरिको को भारत से नेपाल जाते समय पकड़ा। इनका नाम मोहमद तौरिकुल इस्लाम एवं मोहमद आलमगिर हुसैन है। पकड़े गए दोनो लोगो को अग्रिम कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है।
मामले के बारे में बताते हुए गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वी वाहिनी जयनगर ने बताया भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है। मामले की सही से जांच के लिए पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा रही है। अवैध रूप से हो रही तस्करी एवं राष्ट्रहित के किसी भी खतरे को रोकने के लिए एसएसबी हमेशा तैयार है। आपको बता दें कि इससे पहले भी उजकेबिस्तान, सूडान, अमेरिका सहित कई देश के लोग इंडो-नेपाल सीमा पर पकड़ाए जा चुके हैं।
Comments are closed.