MADHUBANI NEWS:हत्या कर तालाब में फेंके गए अज्ञात शव बरामदगी मामले में खुलासा

हत्याकांड में शामिल 4आरोपी गिरफ्तार अन्य 3 की तलाश जारी।*

148

 

*अजय धारी सिंह*

*मधुबनी:* झंझारपुर अनुमंडल के भैरबस्थान थाना क्षेत्र स्थित हैठीवाली जाने वाली सड़क किनारे तालाब में एक युवक की लाश मिली थी जो अज्ञात थी। मामले में पुलिस द्वाराअज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी हत्याकांड का खुलासा करते हुए। भैरबस्थान थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि सरैया थाना के भटौलिया निवासी पप्पू कुमार की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई थी। हत्याकांड में शामिल मुख्य अभियुक्त सहित चार लोग गिरफ्तार किर लिया गया है। और तीन की पुलिस तलाश कर रही है।

*DSP ने हत्याकांड कांड मामले का उद्भेदन को लेकर मीडिया को दी जानकारी।*

डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि 18 मई को भैरवस्थान थाना क्षेत्र के हैठीवाली जाने वाली सड़क में तालाब किनारे जो अज्ञात शव पाया गया था। कांड का अनुसंधान वैज्ञानिक विधि से किया गया। मृतक के मोबाइल अवलोकन के आधार पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति का मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ। पुलिस द्वारा राजे टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर कुछ अन्य गाड़ियों के भी साथ रहने का प्रमाण मिला। अनुसंधान में यह बात सामने आई कि उसकी हत्या अवैध संबंध के कारण हुई थी।

*भैरवस्थान थाना क्षेत्र में 18 मई को तालाब में मिली थी पुलिस को अज्ञात लाश।*

एसडीपीओ ने बताया कि सीतामढ़ी के रहने वाले लक्ष्मी मंडल की पुत्री से मृतक का नाजायज संबंध था। जिसके आक्रोश में पुत्री के पिता लक्ष्मी मंडल ने योजना बनाकर हत्या की साजिश रची। लक्ष्मी मंडल के मित्र गणेश ठाकुर इस हत्याकांड में शामिल थे। इन लोगों ने पप्पू कुमार से पिकअप वाहन किराए पर लिया और फुलपरास जाने के रास्ते में गाड़ी में ही रस्सी से गर्दन दबा कर उसकी हत्या कर लाश को भैरवस्थान थाना क्षेत्र में फेंक दिया। हत्या कर पिकअप गाड़ी को फुलपरास में 1 लाख 30 हजार में बेच दिया गया। गाड़ी खरीदने वाले एकहत्था खुटौना के रहने वाले मोहम्मद मिनहाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस खरीद बिक्री में दो अन्य लोग शामिल थे, जिसकी पुलिस को अभी तलाश है।

*हत्याकांड में शामिल 4आरोपी गिरफ्तार अन्य 3 की तलाश जारी।*

गिरफ्तार- हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त मुजफ्फरपुर हथौड़ी थाने के नरमा गांव निवासी 57 वर्षीय गणेश ठाकुर एवं कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी 25 वर्षीय सुनील पासवान, अहियापुर थान मुजफ्फरपुर के दादर कोल्हुआ वार्ड 11 निवासी 24 वर्षीय अमित कुमार के अलावे मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद मिनहाज को गिरफ्तार किया गया है। साजिशकर्ता सीतामढ़ी के लक्ष्मी मंडल व पिकअप खरीदने वाले दो अन्य लोग अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस द्वारा गणेश ठाकुर के घर से मृतक का पैन कार्ड व एसबीआई बैंक का पासबुक आदि बरामद किया गया है। अभियुक्तों का 4 मोबाइल भी जप्त किया गया है।
एसआईटी टीम- डीएसपी के नेतृत्व में गठित की गई एसआईटी की टीम में ने बताया कि इस ब्लाइंड कांड का उद्भेदन करने में गठित टीम में शामिल भैरवस्थान एसएचओ रूपक कुमार अम्बुज, एएसआई संजय कुमार सिंह, वशिष्ठ महतो, सिपाही सुरेश कुमार, महिला सिपाही इंदु कुमारी के अलावा तकनीकी कोषांग को शामिल किया गया था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More