Madhubani News :बासोपट्टी पुलिस को मिली बड़ी सफलता. 1 बच्चा चोर रंगेहाथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
*अजय धारी सिंह*
*मधुबनी:* जिला के बासोपट्टी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ जोकी गाँव में ग्रामीणों ने रंगेहाथ एक बच्चा चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालाँकि गिरोह में शामिल अन्य लोग भागने में सफल हो गए.
*तालाब पर नहाने के दौरान बच्चे के चोरी का प्रयास*
सूचनाकर्ता जोकी गाँव के सीफैत पासवान के मुताबिक सोमवार को 10.30 बजे के करीब 11 वर्षीय पुत्र गाँव के ही महादेव मंदिर के समीप तालाब में स्नान करने गया. इसी क्रम में बच्चा चोर के गिरोह ने उक्त युवक को पकड़कर बल पूर्वक ले जाने का प्रयास किया. जिसके बाद बच्चा के चीख सुन आसपास के ग्रामीणों को शक हुआ और उसे बचाने के लिए दौड़े तो गिरोह के कई लोग फरार हो गये. वहीं एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसे तो पहले ग्रामीणों ने जमकर कुटाई की उसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस के हवाले कर दिया गया.
*बच्चा चोर गिरोह का 1 व्यक्ति गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी*
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लदनिया थाना क्षेत्र के झलौन गाँव निवासी उधव कुमार उर्फ उदय कुमार के रूप में किया गया है. इस मामले को लेकर चंदन के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मंगलवार को मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पकड़े गए बच्चा चोर को जेल भेज दिया गया है, अन्य फरार अपराधियों की तलाश हम कर रहे हैं. गौरतलब है कि मधुबनी जिला में इन दिनों आमतौर पर चोरी व डकैती की घटना होना आम बात हो गयी है, लेकिन अब बच्चा चोर गिरोह के भी सक्रिय होने को लेकर लोगों में दहशत कायम हो गया है.
Comments are closed.