MADHUBANI NEWS :मुखिया पर दबंगई एवं वार्ड सदस्य के पति की पिटाई का आरोप, प्रधानमंत्री आवास में नाम जुड़वाने को लेकर हुआ विवाद, मधेपुर प्रखंड के तरैया पंचायत के अवारी गाँव का मामला

0 174
AD POST

अजय धारी सिंह 

मधुबनी: मधुबनी में मुखिया पर दबंगई एवं वार्ड सदस्य के पति की पिटाई के आरोप का मामला सामने आया है। मामला मधेपुर प्रखंड के तरैया पंचायत के अवारी गाँव के वार्ड संख्या 04 का बताया जा रहा है। जहां प्रधानमंत्री आवास में नाम जुड़वाने को लेकर हुए विवाद में उपरोक्त घटना घटी। वहीं घटना के बाद मुखिया या उनके पक्ष के अन्य लोग सामने आने से कतराते दिख रहे है।

AD POST

प्रत्यक्षदर्शी कन्हैया पासवान ने कहा कि मधेपुर प्रखंड के तरैया पंचायत के अवारी गाँव में वार्ड 04 सदस्या पति के साथ मुखिया ने मारपीट किया। कन्हैया पासवान अन्य स्थानीय लोगों के मुताबिक तरैया पंचायत के अवारी गाँव के वार्ड नंबर 04 में आवास सहायक कृष्णानन्द प्रसाद के साथ अवारी निवासी अमरेश साह आवास सर्वे करने के लिए आया हुआ था। जिसके बाद इसकी सूचना वार्ड सदस्या पति राजेश मल्लिक को हुई तो आवास सहायक से अनुसूचित जाति का नाम जोड़ने का आग्रह किया। दोनों लोगों के बीच बात होने के बाद, नाम जोड़ने का कार्य हो रहा था। इसी बीच मुखिया अवधेश ठाकुर दर्जनों लोगो के साथ आकर आवास सहायक को कार्य करने से मना करने लगा। तब वार्ड सदस्य के पति ने कहा कि अनुसूचित जाति का काम होने दीजिए उसके बाद आप आवास सहायक को ले जाइएगा। इस मुद्दे पर रोके जाने पर मुखिया और उनका बेटा दीपक कुमार एवं अमरेश कुमार वार्ड सदस्य के साथ मारपीट करते हुए भद्दी भाषा में गालियां देने अलग और कहा काम बाद में होगा। जब तक लोग जुटे, तब तक मुखिया और अन्य सब लोग भाग गए। साथ ही कन्हैया पासवान ने कहा कि आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए पैसा लिया जाता है, पैसा नहीं देने पर तरह तरह के बहाने बनाकर टालमटोल किया जाता है।

वहीं घटना के समय वहाँ मौजूद राजेश मल्लिक, जितेंद पासवान, पलटी देवी, कन्हैया पासवान सहित कई लोगो ने बताया की आवास सहायक नाम जोड़ने आए था। जिसके बाद मुखिया जी आए और आवास सहायक को खींचकर ले जा रहे थे। तब वार्ड सदस्या पति ने आवास सहायक को रोक लिया। जिसके बाद उनलोगों ने वार्ड सदस्या पति के साथ मारपीट करने लगे। वहीं आवास सहायक कृष्णानन्द प्रसाद ने बताया की हम सर्वे कर रहे थे। तभी मुखिया अवधेश ठाकुर, उनका लड़का दीपक, अमरेश पिता त्रिवेणी साह, राजेश और अन्य यहाँ आए और बोले आप यहाँ से चलिए। तो सदस्या पति और अन्य लोगों ने बोला पहले यहाँ सर्वे होगा। फिर हम सर्वे करने लगे, जिसके बाद उनलोगों में हो हंगामा होने लगा। आवास सहायक कृष्णानन्द प्रसाद ने बताया कि मेरे साथ स्वच्छता पर्यवेक्षक अमरेश कुमार भी साथ थे। वहीं घटना के बाद मुखिया या उनके पक्ष के अन्य लोग सामने आने से कतराते दिख रहे है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

04:49