Madhubani News :मैट्रिक के स्टेट टॉपर को शिक्षा, जल संसाधन और खाद्य आपूर्ति मंत्री ने किया सम्मानित. विवेक ने 500में लाया था 486 अंक ओवरऑल प्रदेश में दूसरा रैंक.
अजय धारी सिंह
मधुबनी: शनिवार दोपहर 4 बजे प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, खाद्य आपूर्ति सह मधुबनी की जिला प्रभारी मंत्री लेसी सिंह और सांसद आर०पी०मंडल ने बिहार के मैट्रिक परीक्षा में प्रदेश में दूसरे स्थान पर आए विवेक कुमार ठाकुर को सम्मानित किया.
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विवेक को सम्मानित करते हुए समारोह में कहा की एक छोटे से जगह में रहकर जिसप्रकार का परिणाम विवेक ने लाया है उसको सम्मानित करने के लिये हमलोग यहाँ हैं. ऐसे बच्चों को सम्मानित करने से अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहित करता है उनमें प्रेरणा जगती है. ये हमारे कई वर्षों के मेहनत का परिणाम है की अब बाहर के सीबीएससी, आईसीएससी और अन्य बोर्ड के बच्चे हमारे यहाँ से परीक्षा देते हैं हमारे यहाँ के बच्चे अब बाहर नही जाते हैं. वर्ष 2019 में 69,000 तो 2020 मैं 82,000 तो वर्ष 2021में 1 लाख से भी अधिक बच्चे-बच्चियों ने अन्य बोर्ड छोड़ कर बिहार बोर्ड का रुख किया है. ये हमलोगों की उपलब्धि है. ये परिक्षा पूरी तरह से पारदर्शी और कदाचारमुक्त होती है. आज पूरे देश में बिहार बोर्ड के परीक्षा की विश्वसनीयता सबसे अधिक है. हम विवेक के साथ-साथ इनके अभिभावकों को भी बधाई देते हैं. मंत्री संजय झा ने कहा कि टाइम पर रिजल्ट आना पहले एक सपना था. ये एग्जाम अब कितना कंपीटिटिव हो गया है उसका अंदाज़ इसी से लगाया जा सकता है कि दूसरे स्थान पर भी 2-2लोग हैं. शिक्षा मंत्री ने मधुबनी आकर विवेक को सम्मान दिया ये इसके जीवन के लिये एक यादगार क्षण बन गया है.
बिहार बोर्ड ने गुरुवार को मैट्रिक (10वीं) परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया. इस परीक्षा में करीब 16.11 लाख विद्यार्थी में कुल 79.88% विद्यार्थी पास हुए हैं. इसमें मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर 500 अंक में से 486 अंक लाकर पुरुष वर्ग में बाजी मारी थी. इसके साथ ही विवेक ने प्रदेश के साथ-साथ जिले भर का नाम रौशन किया. हालाँकि ओवरऑल रैकिंग में उन्हें दूसरा स्थान मिला है. जबकि रामायणी रॉय ने कुल 500 में से 487 अंक (97.40%) हासिल कर ओवरऑल टॉप स्थान हासिल किया है. वहीं, नवादा की सानिया कुमारी ने भी 500 में से 486 अंक लाया है और वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही है.
लदनियां प्रखंड के न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधप परसाही में पढ़नेवाले विवेक कुमार ठाकुर ने बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. विवेक कुमार ठाकुर ने 486 अंक लाकर बिहार में ओवरऑल दूसरा तथा मधुबनी जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. उसने अपनी सफलता का श्रेय सतत स्वाध्याय, गुरुजन के आशीर्वाद, परिजनों के सहयोग, माँ, कोचिंग सेन्टर के शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, अशोक कुमार पूर्वे व ब्रह्मदेव सिंह को दिया है. उनकी इच्छा आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए आईएएस बनने की है. उसके पिता एक गरीब किसान हैं. वह अपने माता-पिता की चौथी संतान है. बड़ा भाई मजदूर पिता का सहयोगी बन बाहर ही रहता है. दो बहन भी इससे बड़ी है, जो माँ के साथ छोटी गृहस्थी संभालती है. उसकी इस सफलता से न सिर्फ उनके मातापिता, परिजन व समाज बल्कि उनके गुरुजन व स्कूल परिवार गौरवान्वित है. परीक्षा फल प्रकाशित होते ही उसके वनटोल स्थित घर पर बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. लोग उसके परिश्रम और परिवार के त्याग की सराहना करते दिखे.
विदित हो कि 2014 में इस मध्यविद्यालय को हाई स्कूल में उत्कमित किया गया था. तब से छात्र इसमें नामांकित होकर अच्छे अंकों में पास करते रहे हैं. लेकिन अभी तक सरकार ने शिक्षकों की बहाली नहीं की है. शिक्षक विहीन इस स्कूल के छात्र अगल-बगल के कोचिंग व स्वाध्याय की बदौलत अपनी पढ़ाई कर गाँव, प्रखंड व जिले का नाम रोशन करते रहे हैं. वर्ष 2019 में इस स्कूल के छात्र रामकुमार सिंह को बोर्ड में 9वां व रामकुमार पासवान को जिले में दूसरा स्थान मिला था. वर्ष 2021 में निरंजन कुमार सिंह को बिहार में 5वां स्थान मिला था. लोगों ने इस बच्चे के साथ उक्त कोचिंग सेन्टर के शिक्षकों को भी बधाई दी है. स्कूल की एचएम सुदामा देवी ने कहा कि विभाग से शिक्षकों की माँग की जाती रही है. लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
Comments are closed.