Madhubani News:मधुबनी के लाल को गृहमंत्री ने किया सम्मानित. गाँव में खुशी की लहर

232

 

अजय धारी सिंह

*मधुबनी:* भैरवस्थान थानाक्षेत्र के रैयाम गाँव निवासी नथुनी कामत के पुत्र संजय कुमार कामत को जम्मू स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने बहादुरी के लिए “पुलिस मेडल” एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

*तीन दुर्दान्त आतंकियों को अकेले ढेर कर पुलिस मेडल किया अपने नाम*

बात 22 जनवरी, 2019 की है जब संजय कुमार कामत सीआरपीएफ की 178 बटालियन में थे, तब उनकी यूनिट कश्मीर के शोपियाँ ज़िले के ज़ैनापोरा थानाक्षेत्र के शेरमाल गाँव में आतंकवादियों के विरुद्ध एक ऑपेरशन चला रही थी. अचानक आतंकवादियों के एक समूह ने भीषण फायरिंग शुरू कर दिया और उनकी टुकड़ी को बर्बाद और खत्म करने की कोशिश की. भीषण संघर्ष में असीम बहादुरी दिखलाते हुए मधुबनी के लाल संजय ने तीन दुर्दान्त आतंकियों को अकेले ही ढेर कर दिया. 2020 के स्वतंत्रता दिवस में इस बात का उल्लेख हुआ और सभी पदाधिकारियों ने संजय का नाम बहादुरी के लिए दिए जानेवाले पुलिस मेडल के लिए अग्रसारित किया.

*गाँव में खुशी की लहर, इससे देश के साथ गाँव का नाम रौशन, हमें भी फक्र: गाँववाले*

शनिवार को जम्मु में सीआरपीएफ की उनकी जम्मू में एक समारोह का आयोजन हुआ और संजय कुमार कामत को उनकी असीम बहादुरी एवं राष्ट्रभक्ति के लिए गृहमन्त्री अमित शाह ने पुलिस मेडल से सम्मानित किया. पुलिस मेडल पाकर संजय के परिवार वाले के साथ-साथ पूरा गाँव में भी उत्सवी माहौल बन गया है. संजय का पूरा परिवार और गाँववाले इससे काफी खुश है. उनका कहना है कि संजय ने देश के साथ-साथ पूरे गाँव का नाम रौशन किया है, इससे हमारे सीने भी फक्र से चौड़े हो गए हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More