Madhubani news:जयनगर से कुर्था इंडो-नेपाल रेल परियोजना के परिचालन के जल्द शुरू होने की संभावना

DRM सहित रेल के आला अधिकारियों का निरक्षण बैठक.

227

अजय धारी सिंह

मधुबनी: जिले के जयनगर में इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र पर अवस्थीत जयनगर से जनकपुर कुर्था बहुचर्चित बहुउपेक्षित इंडो-नेपाल रेल परियोजना के परिचालन को लेकर शनिवार अधिकारियों का निरीक्षण किया गया. रेल अधिकारियों के दौड़े को देखते हुए रेल परियोजना को लेकर दोनो देश के लोगों की आशा एक बार फिर से जग गई है. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि अगले महीना 02 अप्रैल को चैती दुर्गा पूजा के कलश स्थापना पर ट्रेन परिचालन शुरू हो सकती हैं. शनिवार को डीआरम आलोक अग्रवाल जयनगर दौड़े को इसी आलोक में देखा जा रहा है.

जयनगर के नेपाली रेलवे स्टेशन परिसर के साथ-साथ आसपास भी रंग रोगन का कार्य करते कर्मियों को देखा जा रहा हैं. DRM के द्वारा स्टेशन परिसर, रेलवे ट्रैक, प्लेटफार्मो और परिसर के आसपास के क्षेत्रों का बारीकी से निरक्षण किया और यात्रियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी भी ली गई. अधिकारियों के द्वारा स्टेशन परिसर में मापक यंत्र से भी लम्बाई चौड़ाई मापते देखा गया. निरक्षण के पश्चात डीआरएम के द्वारा स्टेशन नेपाली परिसर स्थित इरकॉन कार्यालय में रेलवे इरकॉन कोंकण रेल और जयनगर ADM बेबी कुमारी और डीएसपी के साथ बैठक की गई. अधिकारियों की बैठक में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2 अप्रैल को ट्रेन परिचालन को लेकर दोंनो देश के पीएम के द्वारा ट्रेन परिचालन का उद्घाटन प्रस्ताव सम्भावित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी रिमोट से दोनों देशों के बीच इस ट्रेन सेवा का उद्घाटन करेंगे. इसी सन्दर्भ में डीआरम और अन्य अधिकारियों के द्वारा जयनगर रेलवे स्टेशन, रेल परिसर, कोचिंग कॉम्प्लेक्स और वाशिंग पिट का भी निरक्षण कर जायजा लिया.

वही DRM से पत्रकारों के द्वारा निरक्षण ट्रेन बावत परिचालन को लेकर पूछा गया तो उन्होनें बताया कि समस्तीपुर से निरक्षण करते हुए जयनगर पहुँचा हूँ. नेपाली ट्रेन परिचालन होने की बहुत जल्द सम्भावना व्यक्त की जा रही हैं. अभी तिथि का निर्धारण को लेकर किसी भी तरह का विभाग या सरकार के तरफ जानकारी उपलब्ध नहीं हो सका हैं. अधिकारिक रूप से लिखित जानकारी या गाईड लाइन दिशा निर्देश नही मिला है. ट्रेन परिचालन की सम्भावना बहुत जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही परिचालन को लेकर तैयारी, विधि व्यस्था और सुरक्षा सुविधा को लेकर निरक्षण कर जायजा और विस्तृत जानकारी लिया हूँ. अप्रैल माह में ट्रेन के परिचालन को लेकर उद्घाटन और परिचालन की संभावना जताई जा रही हैं. वही, जयनगर SDMबेबी कुमारी से बैठक में शामिल होने के बावत जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया की ट्रेन परिचालन की सम्भावना जताई जा रही हैं. विधि व्यवस्था को लेकर बैठक हुई हैं. इसके पश्चात डीआरएम, इरकॉन, कोंकण रेल और अनुमण्डल प्रशासन भी शामिल था. रेल अधिकारियों ने जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर परिसर स्थित फुट ऑवर ब्रिज, प्लेटफार्मो, वाशिंग पिट, कोचिंग कॉम्प्लेक्स, स्टेशन परिसर का निरक्षण कर जायजा लिया.

जयनगर-वर्दीवास रेलखंड पर तीन चरण में रेल परिचालन शुरू होने की संभावना है. सूत्रों की जानकारी ले मुताबिक प्रथम फेज में जयनगर से जनकपुर कुर्था किलोमीटर संभावित है. दूसरे चरण में कुर्था से विजलपुरा और तीसरे चरण में विजलपुरा से वर्दीवास के बीच रेल परिचालन संभावित है. आपको बता दें कि जयनगर से जनकपुर कुर्था 34.9किलोमीटर तक 07 स्टेशन औऱ 05 हॉल्ट हैं. दोनो स्टेशनों के बीच एक दिन में दो जोड़ी ट्रेनें दो फेरे लगाएगी. इससे पूर्व ट्रैक पर स्पीड ट्रायल भी हो चुका है. उल्लेखनीय है कि नैरोगेज को ब्रॉडगेज में बदलने और विस्तारीकरण को लेकर दोनों देशों के बीच 2014 से ट्रेन सेवा बंद है. 2011 में भारतीय क्षेत्र में और 2013-14 में नेपाली क्षेत्र में रेलखंड के लिए टेंडर हुआ था. जिसमे रेलखंड के काम का टेंडर इरकॉन को मिला था. ट्रेन परिचालन को लेकर दोनो देश के नागरिकों यात्रियों को सुविधा मिलेगी और व्यापार में बढ़ोतरी होगी.

इस मौके पर DRM आलोक अग्रवाल, सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन आर.एन. झा, सीनियर डीएनई रविश रंजन, सीनियर डीईएनवन वी.के. गुप्ता, इरकॉन के परियोजना प्रबंधक रवि सहाय, आरपीएफ कमांडेंट ए.के. लाल, सीडीओ दरभंगा पुष्कर कुमार, सीनियर डीईएन विनय कुमार, सीडब्ल्यूइस दरभंगा रामकुमार राय, सीनियर डीएसटीई राहुल देव, रेलवे के अधिकारी आशुतोष झा, डी झा, प्रभात कुमार , सीडब्ल्यूएस जयनगर संजय कुमार, आईओडब्ल्यू मनोज कुमार, जयनगर एसएस, आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार, जिआरपी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार समेत रेलवे, इरकॉन एवं कोंकण रेल के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More