Madhubani News:मैंने भगवान के खिलाफ कुछ नहीं बोला। मेरी जीभ की कीमत ₹10 करोड़ हो गई: बिहार के शिक्षा मंत्री

86

अजय धारी सिंह

मधुबनी: रामचरितमानस और भगवान राम को लेकर टिप्पणी करने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर गुरुवार को मधुबनी के दौरे पर आए। उन्होंने कहा है, “मैंने भगवान के खिलाफ कुछ नहीं बोला।” उन्होंने कहा, “मुझे एक वीडियो दिखा दीजिए जिसमें मैंने भगवान के खिलाफ बोला हो। “वहीं, उनकी जीभ काटने पर इनाम घोषित किए जाने पर उन्होंने कहा, “मेरी जीभ की कीमत ₹10 करोड़ हो गई।”

गुरुवार को बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर मधुबनी पहुंचे। जहां परिसदन में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओ से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने संगठन की मजबूती को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी संगठन की रीढ़ की तरह होते हैं। कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान और शिक्षा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में दो-तीन माह में होने वाली करीब ढ़ाई लाख शिक्षकों की बहाली विश्वस्तरीय कीर्तिमान होगा। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के कमी को पूरा करने के लिए कैबिनेट में अलग से लगभग 70 हजार शिक्षकों का बहाली की स्वीकृति की सहमति हुई है। सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ बिना किसी शिकायत का बीपीएससी की माध्यम से शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित हुई।

परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा की बिहार ज्ञान की भूमि है। शिक्षा मंत्री ने स्वीकार किया की बिहार में शिक्षा व्यवस्था में थोड़ी दिक्कत है जिसे दूर किया जा रहा है। हम 1लाख 78 हजार विश्वस्तरीय अच्छे शिक्षक की बहाली कर रहे हैं। आज तक शायद ऐसा कहीं नहीं हुआ। हमने धर्म संसद नही बुलाया है। आपको धर्म पर सवाल नही पूछना चाहिए था, लेकिन आपने पूछ लिया तो बता रहा हूं। आज पिछले पांच छह महीने से ये बात हो रही है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की बात तो छोड़िए आप किसी भी ईश्वर या भगवान के खिलाफ का मेरा विजुअल ला दीजिए। आप किसी भी विजुअल में ऐसी बात कहते हुए दिखा दीजिए, ये मेरा चैलेंज है। दिक्कत है की इसी इलाके के बाबा नागार्जुन है। यह बाबा नागार्जुन की धरती है। हम उससे बड़े नही हैं, उन्होंने जो कहा हम भी वही बात कह रहे हैं। ये बातें हमसे पहले दो बार मोहन भागवत जी भी कह चुके हैं, उनसे आप कोई सवाल क्यों नही करते हैं। उनका वीडियो है, अखबार में न्यूज है, आप सब जानते हैं। हमको कथा वाचने वाले से हमको सीखने की जरूरत नहीं है। मैं हिंदू हूं, ईश्वर का अस्तित्व है, मैं आस्तिक हूं, नास्तिक नही हूं। लेकिन ईश्वर बिकने के लिए नही होते हैं, नफरत के लिए नही होते हैं और संप्रदायवाद के लिए नही होते हैं।

मधुबनी दौरे पर पहुंचे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री माननीय प्रोफेसर चन्द्रशेखर यादव का राजद महिला प्रकोष्ठ मधुबनी के जिला अध्यक्ष रेणु यादव ने जिला परिसदन मधुबनी में मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग दुपट्टा से जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालो में पूर्व विधायक रामावतार पासवान, राजद के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार चौधरी, आपदा जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव, युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव, उमेश राम, धर्मेंद्र कुमार यादव सहित राजद के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

बाइट: प्रोफेसर चन्द्रशेखर, शिक्षा मंत्री बिहार

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More