Madhubani News:होंडा एजेंसी के अकाउंटेंट के हत्या मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार, हत्यारा निकला मैनेजर
होंडा एजेंसी के अकाउंटेंट के हत्या मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार, हत्यारा निकला मैनेजर,हत्या के बाद आरोपी को पकड़ने में जुटी थी पुलिस। कस्टमर के पैसे जमा नही करके गबन करना चाहता था मैनेजर
अजय धारी सिंह
*मधुबनी* मधुबनी टाउन के होंडा एजेंसी के अकाउंटेंट की हत्या मामले में पांच अपराधियों को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें की जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के सीशबार बाजार निवासी पंडित शाह के पुत्र धीरज कुमार शाह नगर के एक होंडा एजेंसी में अकाउंटेंट के तौर पर कार्य करता था, जिसे अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से गुरुवार की रात गोली मारकर हत्या कर दिया था। घटना को लेकर नगर थाना ने पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है। मोटरसाइकिल एजेंसी के अकाउंटेंट का हत्यारा उसी एजेंसी का मैनेजर निकला। मोटरसाइकिल एजेंसी में कस्टमर के पैसे जमा नही करके गबन करना चाहता था मैनेजर। लेकिन अकाउंटेंट इस पैसे को एजेंसी में जमा कराने का दबाव बना रहा था, नही इस बात की जानकारी मालिक को बता देने की बात कह रहा था।
हत्या का उद्भेदन करते मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने शनिवार को नगर थाना परिसर में पत्रकारों को बताया कि धीरज कुमार हत्या मामले में नगर थाना क्षेत्र के भौआड़ा निवाशी अशोक शाह का पुत्र राज कमल राहुल उर्फ राजकमल ठाकुर होंडा एजेंसी में मैनेजर के तौर पर कार्य करता है। शक के आधार पर इनको पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने धीरज हत्या कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कांड के मास्टरमाइंड राजकमल ने एजेंसी में कस्टमर के लोन का पैसा रिजेक्ट होने पर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया करता था। इस पैसा को एजेंसी में जमा करना होता है। परंतु राजकमल ये पैसा जमा नहीं किया करता था, जिस बात की जानकारी धीरज को पता चल गई।
एसपी ने बताया धीरज राजकमल पर कस्टमर का पैसा जमा करने का दबाव डाल रहा था। ऐसा नहीं करने पर धीरज ने उनसे कहा कि पैसा जमा नहीं करोगे, तो मलिक को बता देंगे। पूछताछ में बताया कि दो कस्टमर का करीब 1 लाख 80 हजार रुपए बकाया हो गया था और हम इस बात को गुप्त रखना चाहते थे तथा धीरज मलिक को बता देने की मुझे धमकी दिया करता था। इस कारण धीरज को मैंने और अपने साथी राजन कुमार झा, प्रकाश झा, राजू कुमार प्रसाद, प्रकाश कुमार के साथ मिलकर गोली मरवा कर हत्या करवा दिया। एसपी ने कहा कि इस टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मी को पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
बाइट: सुशील कुमार, एसपी मधुबनी
Comments are closed.